नागौर.जिले के खींवसर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के चुनावी रण में आज सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन, पूर्व जिला प्रमुख सहदेव चौधरी सहित कई कांग्रेस नेताओं के साथ खींवसर के रिटर्निंग आधिकरी इंद्रजीत यादव के समक्ष अपना नामांकन पत्र पेश किया.
उसके बाद हरेंद्र मिर्धा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले कई सालों से खींवसर का विकास ठप पड़ा हुआ है. यहां पर कई समस्याएं भी हैं.