नागौर.खसरा-रूबेला से बचाव के लिए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर अभियान चलाने जा रहा है.नागौर में इसका आगाज 22 जुलाई से होगा और करीब डेढ़ महीने तक यह अभियान चलेगा. इसके तहत 9 माह से 15 साल तक के सभी बच्चों को खसरा-रूबेला से बचाव का टीका लगाया जाएगा.
खसरा-रूबेला टीकाकरण के लिए निजी स्कूल बच्चों-अभिभावकों को करेंगे जागरूक - राजस्थान,
खसरा-रूबेला से बचाव के लिए 22 जुलाई से नागौर में अभियान चलेगा. सरकारी और निजी स्कूलों में करीब 9 लाख 25 हजार बच्चों को टीका लगाया जाएगा. इस अभियान के तहत 9 माह से 15 साल तक के सभी बच्चों को टीका लगाया जाएगा...
सबसे पहले सरकारी और निजी स्कूलों में डॉक्टर्स की टीम जाकर टीकाकरण करेगी. बाकी बच्चों को घर-घर जाकर टीका लगाया जाएगा.दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले बच्चे टीकाकरण से वंचित न रहे. इसके लिए मोबाइल टीम का गठन भी किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिलेभर में करीब 10 लाख 89 हजार बच्चे इस अभियान से लाभान्वित होंगे. इनमें से करीब 9 लाख 25 हजार बच्चों को स्कूल में ही यह टीका लगाया जाएगा. बाकी बच्चों को घर-घर जाकर और मोबाइल टीम के माध्यम से टीकाकरण किया जाएगा.
आरसीएचओ डॉ. मुश्ताक अहमद का कहना है कि मंगलवार को समीक्षा बैठक में इस अभियान के लिए अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई. अब तक जो-जो समस्याएं आई हैं. उनके बारे में भी शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से चर्चा की गई. इधर, निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को इस दिशा में जागरुक करने के लिए निजी स्कूल एसोसिएशन भी प्रयास कर रहा है. एसोसिएशन के अध्यक्ष हरदेव गारू का कहना है कि हर स्कूल से एक-एक टीचर को टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है.