कुचामनसिटी.मकराना के कर्नल केसरी सिंह का नाम आरपीएससी सदस्यों की सूची में आने के बाद से ही उनके नाम का विरोध शुरू हो गया है. ऐसे में श्री राजपूत करणी सेना खुलकर अब कर्नल केसरी सिंह मकराना के समर्थन में आ गई है. वहीं, गुरुवार को कुचामन दौरे पर आए श्री राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि करणी सेना ही नहीं, बल्कि देश का हर वो शख्स कर्नल केसरी सिंह मकराना के साथ है, जो भारतीय सेना को चाहता है. उन्होंने कहा कि कर्नल केसरी सिंह ने भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा की है और वो सेना ने कर्नल रैंक के अधिकारी रहे हैं.
नाथी का बाड़ा चलाने वालों के पेट में हो रहा दर्द -महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि कर्नल केसरी सिंह के आरपीएससी में मनोनीत किए जाने से उन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, जो नाथी का बाड़ा चलाते हैं. उन्होंने कहा कि कई विधायक दिल्ली जाकर भी कर्नल केसरी सिंह के नाम का विरोध जता कर आए हैं, लेकिन इसे सहन नहीं किया जाएगा और कर्नल केसरी सिंह का विरोध करने वाले सभी विधायकों को चुनाव में हराया जाएगा. उन्होंने कहा कि केसरी सिंह मकराना उच्च शिक्षित और योग्य शख्सियत है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राजस्थान सरकार ने सोच समझकर ही उन्हें आरपीएससी में शामिल किया है. ऐसे में उनका विरोध सिर्फ इसलिए किया जा रहा है कि वो राजपूत समाज से हैं.