नागौर.जिले में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कालड़ी सरपंच बालाराम को 2 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया. सरपंच ने प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत राशि की किस्त जमा कराने की एवज में रिश्वत मांगी थी. इस पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत पेश की थी. जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई की.
जानकारी के अनुसार श्रीबालाजी थाना इलाके के थलाजू के रहने वाले हुकमाराम मेघवाल ने एसीबी में शिकायत पेश की थी. परिवादी ने परिवाद में बताया था कि कालड़ी सरपंच बालाराम जाट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बार-बार रिश्वत की मांग कर रहा है. नागौर एसीबी की टीम ने परिवादी हुकमाराम की शिकायत का सत्यापन कराने के समय 3000 रुपये की रिश्वत की राशि सरपंच बालाराम जाट की ओर से प्राप्त होने के पश्चात कार्रवाई को अंजाम दिया.
पढ़ें-जयपुर: कोरोना पॉजिटिव महिला होम क्वॉरेंटाइन तोड़कर पहुंची कोलकाता