राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: घूसखोर कालड़ी सरपंच चढ़ा ACB के हत्थे, 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप

नागौर के कालड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच को एसीबी ने 2 हजार रुपये रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया. सरपंच ने प्रधानमंत्री योजना में स्वीकृत राशि की किस्त जमा कराने की एवज में रिश्वत मांगी थी. सरपंच को बुधवार को अजमेर एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

kalri sarpanch bribery, bribery sarpanch in Nagaur
सरपंच को 2 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने किया ट्रैप

By

Published : Jun 9, 2020, 9:58 PM IST

नागौर.जिले में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कालड़ी सरपंच बालाराम को 2 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया. सरपंच ने प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत राशि की किस्त जमा कराने की एवज में रिश्वत मांगी थी. इस पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत पेश की थी. जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई की.

सरपंच को 2 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने किया ट्रैप

जानकारी के अनुसार श्रीबालाजी थाना इलाके के थलाजू के रहने वाले हुकमाराम मेघवाल ने एसीबी में शिकायत पेश की थी. परिवादी ने परिवाद में बताया था कि कालड़ी सरपंच बालाराम जाट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बार-बार रिश्वत की मांग कर रहा है. नागौर एसीबी की टीम ने परिवादी हुकमाराम की शिकायत का सत्यापन कराने के समय 3000 रुपये की रिश्वत की राशि सरपंच बालाराम जाट की ओर से प्राप्त होने के पश्चात कार्रवाई को अंजाम दिया.

पढ़ें-जयपुर: कोरोना पॉजिटिव महिला होम क्वॉरेंटाइन तोड़कर पहुंची कोलकाता

एसीबी नागौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी के पुत्र के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत राशि की किस्त जमा कराने की एवज में आरोपी सरपंच बालाराम ने परिवादी से 8000 की रिश्वत की मांग कर रहा था. सरपंच ने सत्यापन के समय 3000 रुपये की राशि प्राप्त कर ली थी और 3000 परिवादी के खाते में किस्त जमा होने के बाद देना तय हुआ था.

पढ़ें-प्रदेश की अदालतों में 29 जून से नियमित कामकाज होगा शुरू

इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक निवास के सामने परिवादी हुकमाराम मेघवाल से 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए कालड़ी सरपंच बालाराम जाट को रंगे हाथों एसीबी की टीम ने ट्रैप कर लिया. एसीबी की टीम बुधवार को डेरवा गांव के रहने वाले आरोपी सरपंच बालाराम जाट को अजमेर एसीबी न्यायालय में पेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details