नागौर.लोकसभा क्षेत्र नागौर से कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद ज्योति मिर्धा पहली बार चुनाव प्रचार करने निकलीं. किशनगढ़ के रास्ते सबसे पहले वे परबतसर पहुंची जहां विधायक रामनिवास गावड़िया, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, पूर्व विधायक मोहनलाल चौहान सहित भारी तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ज्योति मिर्धा का स्वागत किया.
इस मौके पर भाजपा से तीन बार विधायक रहे राकेश मेघवाल ने भी लोकसभा चुनाव में ज्योति मिर्धा को समर्थन देने का एलान किया. मीडिया से रूबरू हुई ज्योति मिर्धा ने भाजपा और आरएलपी के राजस्थान में गठबंधन और नागौर से हनुमान बेनीवाल को भाजपा समर्थित उम्मीदवार बनाए जाने पर निशाना साधा.