नागौर. जिले के मेड़ता सिटी में एमएसीटी न्यायाधीश के द्वारा कोर्ट में कार्यरत एक कार्मिक को निलंबित करने के विरोध में न्यायिक कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. न्यायिक कर्मचारियों ने निलंबन का विरोध करते हुए सामूहिक अवकाश पर चले गए है.
जानकारी के मुताबिक एमएसीटी कोर्ट के न्यायाधीश राजेश कुमार शर्मा ने कोर्ट में तैनात कार्मिक राजाराम दर्जी को निलंबित कर दिया. जिसके बाद से मेड़ता और नागौर में कार्यरत न्यायिक कर्मचारियों ने विरोध शुरु कर दिया। निलंबित कर्मचारी को दोबारा बहाल करने की मांग को लेकर न्यायिक कर्मचारी गुरुवार से सामूहिक अवकाश पर चले गए है.