नागौर. जेएलएन अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर की सड़क हादसे में मौत का मामला बढ़ता जा रहा है. शनिवार को अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग कर्मी हड़ताल पर बैठ गए. विरोध की वजह से ओपीडी सेवा बंद कर दी गई. इस हड़ताल से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टर और नर्सिंग कार्मिकों का कहना है कि तीन दिन पहले हमारे साथी की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस आज तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई. विरोध प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग कार्मिकों ने कहा कि यह हड़ताल अनिश्चितकालीन तक चलेगी.
Nagaur: जेएलएन अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर बैठे, जानें क्या है पूरा मामला - Nagaur Latest News
नागौर के जेएलएन अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर की सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल बढ़ता जा रहा है. अस्पताल के तमाम डॉक्टर और नर्सिंग कर्मी अस्पताल परिसर के बाहर धरने पर बैठकर विरोध जता रहे हैं.
कोतवाली सीआई राजेंद्र खंडेलवाल ने कहा कि नर्सिंग ऑफिसर रामेश्वर लाल गोदारा ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हमने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस की टीमें बनाकर अलग-अलग एरिया में आरोपी की तलाश की जा रही है.
पढ़ें:Right To Health Bill Protest: राइट टू हेल्थ बिल का विरोध, सड़क पर उतरे प्रदेशभर के चिकित्सक
जेएलएन अस्पताल के डॉ. महेश कुमार पंवार ने कहा कि नर्सिंग ऑफिसर की मौत के बाद सभी डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. अस्पताल में आने वाले मरीजों के आपातकालीन सुविधाएं चल रही है. नरसिंह प्रदेश सचिव राजू इनानिया ने कहा कि हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए. साथ ही अस्पताल से 5 किलोमीटर के आसपास के एरिया में सड़क खराब हो गई है. इसकी मरम्मत कराई जाए. दरअसल, रामेश्वर लाल की मौत के बाद डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया था. साथ ही जल्द कार्रवाई की मांग की थी.