राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में बिना वजह बाहर घूमने वालों को कर दिया जाएगा संस्थागत क्वारंटाइन

नागौर जिले में बिना वजह बाहर घूमने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया जाएगा. जब तक कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती तबतक क्वारंटाइन पीरियड जारी रहेगा.

nagore latest news  rajasthan latest news
बिना वजह बाहर घूमने वालों को कर दिया जाएगा संस्थागत क्वारंटाइन

By

Published : May 2, 2021, 9:09 PM IST

नागौर.जिले में में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशों पर 3 मई से 17 मई जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया गया है. जिला प्रशासन ने इन विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और सख्त कदम उठाते हुए गाइडलाइन जारी की है.

बिना वजह बाहर घूमने वालों को कर दिया जाएगा संस्थागत क्वारंटाइन

गाइडलाइन के बारे में जानकारी देने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने नागौर के विभिन्न धर्मगुरु और व्यापारी वर्ग और अति आवश्यक सेवाओं में शामिल व्यवसायों से जुड़े दुकानदारों की एक बैठक ली.

पढ़ें:Rajasthan Byelection Result: सुजानगढ़ में चली सहानुभूति की लहर, मनोज मेघवाल 35611 वोटों से जीते

बैठक के दौरान सीईओ जवाहर चौधरी ने बताया कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्ती करने का फैसला किया है. इसके तहत आने वाले दिनों में सभी धार्मिक स्थल, पूजा, दर्शन और इबादत के लिए बंद रहेंगे. सिर्फ प्रबंधन को ही आरती, पूजा और इबादत करने के आदेश हैं.

इसके अलावा बिना वजह बाजार में घूमने वालों पर नकेल कसने के लिए इस पखवाड़े में बिना वजह घूमते पाए जाने पर सीधा संस्थागत क्वारंटाइन करने के आदेश हैं. जब तक उस शख्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती यह संस्थागत क्वारन्टीन पीरियड जारी रहेगा. सीईओ जवाहर चौधरी ने बताया की बैठक में व्यापारियों दूध डेरी विक्रेताओं, फल सब्जी विक्रेताओं को बैठक में आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं के घर होम डिलीवरी करने के लिए प्रेरित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details