राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक के निरीक्षण में राजकीय अस्पताल में बंद मिले मरीजों के लिए लगे कूलर, सफाई भी बदहाल - state

परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया ने राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां मौजूद व्यवस्था देखकर विधायक बिफर गए. विधायक ने इस घटनाक्रम की जानकारी नागौर सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप को दी.

विधायक के निरीक्षण में राजकीय अस्पताल में बंद मिले मरीजों के लिए लगे कूलर

By

Published : Jun 4, 2019, 1:48 PM IST

नागौर. जिले के सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्था देखने को मिल रही है. यहां भर्ती मरीजों को इस तपती गर्मी में भी कूलर की हवा नहीं मिल पा रही है. सफाई व्यवस्था की स्थिति भी बदहाल है. ऐसा ही नजारा परबतसर के सरकारी अस्पताल में दिखा. जब स्थानीय विधायक रामनिवास गावड़िया वहां निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी से इस बारे में बात की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई.

जानकारी के अनुसार विधायक रामनिवास गावड़िया परबतसर के सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई. वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए लगे कूलर भी बंद पड़े थे. विधायक ने मरीजों और उनके परिजनों से बात की तो उन्होंने भी समस्याओं की जानकारी दी.

विधायक के निरीक्षण में राजकीय अस्पताल में बंद मिले मरीजों के लिए लगे कूलर

विधायक गावड़िया ने इस बारे में चिकित्सा अधिकारी सुषमा बारहट से जानकारी चाही तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. विधायक का यह भी कहना है कि उन्होंने उन्हें कहा कि वे ट्रांसफर करवा दे. विधायक ने इस घटनाक्रम की जानकारी नागौर सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप को दी गई. उन्होंने डॉ सुषमा बारहट को मुख्यालय पर उपस्थित होने के आदेश दिए हैं. सीएमएचओ के एक अन्य आदेश के अनुसार डॉ. ओमप्रकाश ठोलिया को परबतसर अस्पताल के प्रभारी का चार्ज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details