राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: ससुराल पक्ष ने विवाहिता को बेरहमी से पीटा, जलाने का किया प्रयास - नागौर क्राइम न्यूज

नागौर में घरेलू विवाद पर ससुराल वालों ने विवाहिता को हाथ-पैर बांधकर जमकर पीटा. चीखने पर महिला के ऊपर केरोसीन डालकर जलाने का प्रयास भी किया. पीहर पक्ष की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Attempt to burn married woan, inlaws beted woman in nagaur
विवाहित को ससुराल पक्ष ने बेरहमी से पीटा

By

Published : Jun 24, 2020, 8:30 PM IST

नागौर. कुचेरा थाना क्षेत्र के सिरसला गांव में घरेलू विवाद के चलते विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. विवाहिता द्वारा मारपीट का विरोध करने पर उसे जलाने का भी प्रयास किया गया. एक सप्ताह बाद घटना की जानकारी पर मायके वालों ने सूचना कुचेरा थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सास और देवरानी फरार हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

विवाहित को ससुराल पक्ष ने बेरहमी से पीटा

नागौर जिले के कुचेरा थाना इलाके के सिरसला गांव की बसंती देवी 18 जून की रात खाना पका रही थी. पति रवि नायक बाजार से दवा लेने गया हुआ था. इसी दौरान देवर प्रकाश और देवरानी बीबी वहां आ गए और पुरानी बात पर विवाद करने लगे. तभी उसकी सास संतोष भी आ गई.

पढ़ें-दहेज और शारीरिक संबंध बनाने के लिए ससुराल पक्ष कर रहा प्रताड़ित, पीड़िता ने न्याय के लिए लगाई गुहार

बसंती का आरोप है कि विरोध करने पर देवर, देवरानी और सास ने हाथ-पैर बांधकर उसके मुंह पर कपड़ा ठूंस दिया और पीटने लगे. विवाहिता का आरोप है कि उसने कपड़ा निकालकर शोर मचाने का प्रयास किया तो उस पर केरोसीन छिड़क कर जलाने का भी प्रयास किया गया. पति के लौटने पर मामला शांत हुआ.

घटना के चार दिन बाद पड़ोस के गांव में रहने वाली बहन को जानकारी हुई तो उसने पीहर में फोन कर भाई को सूचना दी. इसके बाद मंंगलवार को पीड़िता का भाई पुलिस के साथ गांव पहुंचा और महिला को नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया. विवाहिता की शिकायत पर देवर प्रकाश और देवरानी बीबी और सास संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. देवर प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि देवरानी बीबी और सास संतोष फरार हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details