नागौर.बारिश का मौसम शुरू होते ही जिलेभर में पौधारोपण अभियान शुरू हो गए हैं. ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर हरा-भरा नागौर अभियान बनाने की मुहिम में भुंडेल ग्राम पंचायत ने एक नई पहल की है. जहां जिले में सोमवार को ‘एक घर, एक पौधा’ अभियान का आगाज किया गया. नागौर जिले को हरा-भरा बनाने के लिए वन विभाग ने इस बार 6 लाख से ज्यादा पौधे तैयार किए हैं जो बारिश के मौसम में जिलेभर में लगाए जाएंगे.
इधर, पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए खींवसर पंचायत समिति की भुंडेल ग्राम पंचायत ने सोमवार को एक नई पहल की है. ग्राम पंचायत के निम्बोला गांव से सोमवार को ‘एक घर एक पौधा’ अभियान का आगाज किया गया है. जनप्रतिनिधियों व वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में इस मुहिम को शुरू किया गया.
वहीं सरपंच धर्मेंद्र गौड़ ने बताया कि, भुंडेल ग्राम पंचायत के निम्बोला गांव से ‘एक घर एक पेड़’ अभियान का आगाज किया गया. इसके तहत ग्राम पंचायत की ओर से हर घर में एक छायादार पेड़ का पौधा दिया जा रहा है. पौधे को रोपकर उसके पेड़ बनने तक देखभाल करने का भी उस परिवार के सदस्यों को संकल्प दिलाया जा रहा है.