राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला के बाल काटने और प्रेमी को मूत्र पिलाने के मामले में 2 गिरफ्तार - नागौर समाचार

नागौर के महिला और उसके प्रेमी के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. महिला के बाल काटे गए और प्रेमी चंदू को बाल काटने के बाद मुंह काला किया गया और पेशाब पिलाया गया. इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया.

nagore news, नागौर समाचार, Inhumanity with lover couple in Nagaur, नागौर में प्रेमी जोड़े के साथ अभद्रता

By

Published : Sep 17, 2019, 2:38 PM IST

नागौर.निम्बी जोधा में जोगी परिवार के लोगों ने प्रेमी जोड़े के साथ अमानवीयता की हद पार कर दी. महिला के बाल काटकर मारपीट की और प्रेमी युवक के भी बाल काटे, मुंह काला किया और पेशाब भी पिलाया. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेमी जोड़े के साथ हुई अमानविय घटना

लाडनूं थाना क्षेत्र का गांव निम्बी जोधा इन दिनों सुर्खियों में है. चार दिन पहले यहां एक महिला और उसके प्रेमी के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसने सबको हिलाकर रख दिया. गांव की एक महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने ही ननद के बेटे से प्रेम करती थी. अपने प्रेमी के साथ घर से भाग निकली. परिवार वालों को यह बात इतनी नागवार गुजरी की वे प्रेमी जोड़े को पकड़कर वापस गांव लाए. महिला और उसके प्रेमी की जमकर पिटाई की गई. महिला के बाल काटे गए और प्रेमी चंदू को बाल काटने के बाद मुंह काला किया गया और पेशाब पिलाया गया. इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया.

पढ़ेंः नागौर के ईग्यार गांव में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 10 से अधिक लोग घायल

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और एसपी डॉ. विकास पाठक खुद मौके पर पहुंचे. डीडवाना एएसपी नितेश आर्य और वृत्ताधिकारी गणेशाराम चौधरी के निर्देशन में पुलिस की टीमों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी और दो लोगों को छोटी खाटू से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार दबिश दी जा रही है. लेकिन चार दिन बाद वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल उठ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details