नागौर.निम्बी जोधा में जोगी परिवार के लोगों ने प्रेमी जोड़े के साथ अमानवीयता की हद पार कर दी. महिला के बाल काटकर मारपीट की और प्रेमी युवक के भी बाल काटे, मुंह काला किया और पेशाब भी पिलाया. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
लाडनूं थाना क्षेत्र का गांव निम्बी जोधा इन दिनों सुर्खियों में है. चार दिन पहले यहां एक महिला और उसके प्रेमी के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसने सबको हिलाकर रख दिया. गांव की एक महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने ही ननद के बेटे से प्रेम करती थी. अपने प्रेमी के साथ घर से भाग निकली. परिवार वालों को यह बात इतनी नागवार गुजरी की वे प्रेमी जोड़े को पकड़कर वापस गांव लाए. महिला और उसके प्रेमी की जमकर पिटाई की गई. महिला के बाल काटे गए और प्रेमी चंदू को बाल काटने के बाद मुंह काला किया गया और पेशाब पिलाया गया. इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया.