राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में शिविर लगाकर दी गई मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की जानकारी, कम ब्याज दर पर मिलेगा लोग - नागौर में उद्योग विभाग का कैंप

नागौर में मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की जानकारी देने और मौके पर ही आवेदन तैयार करवाने के लिए उद्योग विभाग की तरफ से बुधवार को तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत की गई. ये राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना है. जिसके तहत कम ब्याज दर पर लोन मुहैया करवाया जाता है.

nagore news, rajasthan news
नागौर में उद्योग विभाग ने लगाया तीन दिवसीय शिविर

By

Published : Oct 7, 2020, 8:39 PM IST

नागौर.नए उद्योग की स्थापना करने, पुराने उद्योग का विस्तार करने और उद्योग का आधुनिकीकरण करने की इच्छा रखने वाले उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है. जिला उद्योग केंद्र की तरफ से बुधवार को एक खास शिविर का आगज किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. साथ ही उद्यमियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है.

नागौर में उद्योग विभाग ने लगाया तीन दिवसीय शिविर

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुशील कुमार छाबड़ा ने बताया कि बुदवार से शुरू हुआ ये शिविर 9 अक्टूबर तक चलेगा. इस शिविर में ऋण लेने की इच्छा रखने वाले आवेदकों से मौके पर ही आवेदन तैयार करवाए जा रहे हैं. आवेदन के साथ आधार कार्ड, अंकतालिका, पासपोर्ट साइज फोटो और प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी देनी होगी. मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना है. जिसका उद्देश्य नए उद्योगों की स्थापना, पहले से संचालित उद्योगों के विस्तार, आधुनिकीकरण और नवीनीकरण के लिए कम ब्याज पर ऋण मुहैया करवाना है. इसके साथ ही निर्माण, सेवा और व्यापार उपक्रमों के लिए भी ऋण मुहैया करवाया जाता है.

ये भी पढ़ेंःनागौर: आपसी विवाद में बुजुर्ग महिला की मौत, दो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

महाप्रबंधक छाबड़ा ने बताया कि विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम 10 करोड़ रुपए का ऋण दिया जाता है. व्यापार के लिए अधिकतम 1 करोड़ रुपए का ऋण इस योजना में दिया जाता है. 25 लाख रुपए तक के लोन पर ब्याज में 8 फीसदी अनुदान दिया जाता है. जबकि 25 लाख से 5 करोड़ रुपए तक के ऋण के ब्याज में 6 प्रतिशत अनुदान और 5 से 10 करोड़ तक के लोन के ब्याज पर 5 फीसदी अनुदान दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details