नागौर.कोरोना काल में तमाम दिक्कतों का बीच नागौर के लोगों के लिए राहत की एक बड़ी खबर है. इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत के लिए पहले 75 दिन की नहरबंदी प्रस्तावित थी. जिसकी समयावधि को घटाकर अब 25 दिन कर दिया गया है. इन 25 में से भी 15 दिन नहर की मरम्मत का काम किया जाएगा. इसके बाद फिर से नहर में पानी छोड़ा जाएगा. जिसे नागौर तक पहुंचने में 9-10 दिन का समय लग जाएगा.
नहरबंदी सोमवार से शुरू हो चुकी है और मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. नहरी परियोजना के अधिकारियों का कहना है कि अब 15 जून तक नहर की साफ सफाई और मरम्मत होगी. उसके बाद जो पानी छोड़ा जाएगा, उसे नागौर पहुंचने में करीब 10 दिन का समय लगेगा. ऐसे में करीब 25 जून तक नागौर को फिर से नहरी पानी मिल पाएगा. इस बीच नागौर जिले के लोगों की प्यास बुझाने के लिए नोखा दैया में पानी का स्टोरेज किया गया है.
पढ़ें-अजमेर में स्कूलों की मनचाही फीस वसूली पर भड़के अभिभावक, किया प्रदर्शन
नहरी परियोजना के मुख्य अभियंता राकेश लुहाड़िया ने बताया कि नोखा दैया में बने स्टोरेज एरिया में 35 दिन के पानी का स्टोरेज किया गया है, जो नहरबंदी की समयावधि से ज्यादा का है. इसके साथ ही नोखा दैया में अधिकारियों का शिविर भी लगा दिया गया है, ताकि पानी की सप्लाई की नियमित मॉनिटरिंग की जा सके. नहर की मरम्मत के लिए 26 जुलाई को टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई थी. नहर की साफ-सफाई और मरम्मत के लिए 54 लाख रुपये खर्च होने हैं.
नहरबंदी के दौरान पाइप लाइन से पानी चोरी रोकने के लिए गश्त करेंगे अधिकारी
मुख्य अभियंता राकेश लुहाड़िया ने बताया कि नहरबंदी के दौरान पाइप लाइन से पानी चोरी करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम का गठन किया गया है. ये टीम नियमित रूप से पानी चोरी रोकने के लिए गश्त करेगी. साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाकर पानी चोरी करने वालों की सूचना विभाग के अधिकारियों को दें, ताकि वे ऐसी घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई कर सकें.
नागौर के 12 कस्बों और 728 गांवों को मिल रहा नहरी पानी