नागौर. नागौर जिला पुलिस की ओर से 2019 का रिपोर्ट कार्ड पेश किया गया. साल 2018 में कुल 871 मुकदमे दर्ज हुए थे, जबकि साल 2019 में 1297 FIR दर्ज हुई थी.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने बताया, कि महिला अत्याचार के मामले में दहेज प्रताड़ना, अपहरण, बलात्कार, छेड़छाड़ के 2018 में 871 मुकदमे दर्ज हुए थे. जिसमें 59 मुकदमें अब भी पेंडिंग हैं.
महिला अपराध ने कैसे बढ़ाई नागौर पुलिस की टेंशन, जानिए.... - nagore news
नागौर जिले में साल 2018 के मुकाबले साल 2019 में महिला अत्याचार के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. 2018 के मुकाबले 2019 में 426 FIR ज्यादा दर्ज हुई हैं. ऐसे में नागौर पुलिस की भी टेंशन बढ़ गई है.
![महिला अपराध ने कैसे बढ़ाई नागौर पुलिस की टेंशन, जानिए.... राजस्थान न्यूज,नागौर न्यूज, rajasthan news, nagore news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5975507-thumbnail-3x2-nagor.jpg)
महिला अत्याचार के बढ़ते मामले
महिला अत्याचार के बढ़ते मामले
यह भी पढ़ें:नागौरः राज्य स्तरीय ड्रामा प्रतियोगिता में आमेट की स्कूल ने मारी बाजी
वहीं 433 मुकदमों का पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया है. 379 मामले झूठे पाए गए हैं. साल 2019 में 1297 मुकदमे दर्ज हुए थे, जिसमें 637 में पुलिस ने चालान पेश किया है और 557 मामले झूठे पाए गए. 103 मामले की अभी जांच जारी है. लेकिन महिला उत्पीड़न पर अंकुश अबतक नहीं लग पाया है.