राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः राजकीय गर्ल्स कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन - गर्ल्स कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय

नागौर की राजकीय माडी बाई गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन हुआ. इस दौरान नागौर विधायक मोहनराम चौधरी और खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल मौजूद रहे. अतिथियों ने बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने पर जोर दिया.

nagore news, नागौर में छात्रसंघ कार्यालय, छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन, rajasthan news, गर्ल्स कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय
छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

By

Published : Dec 14, 2019, 5:37 PM IST

नागौर.राजकीय माडी बाई गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को छात्रसंघ कार्यालय का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया. छात्रसंघ और कॉलेज प्रशासन ने अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद अतिथियों ने फीता काटकर छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया.

छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

इस मौके पर नागौर विधायक मोहनराम चौधरी ने कहा, कि किसी भी देश की तरक्की के लिए शिक्षा जरूरी है. आज बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा, कि बेटियों को भी समाज और देश की तरक्की में बढ़-चढ़कर योगदान देना चाहिए. लेकिन शिक्षा के साथ ही संस्कारों से जुड़ाव भी जरूरी है.

खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा, कि आज किसी भी समस्या के समाधान के लिए सरकार का मुंह ताकना जरूरी नहीं है. सरकार अपने प्रयास कर रही है, हम व्यक्तिगत प्रयास करते रहेंगे. कॉलेज की कायापलट करेंगे. जो दूसरों के लिए भी मिसाल बनेगी.

पढ़ेंः 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के शूटर्स का दबदबा, जीते 12 पदक

इस मौके पर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इसके साथ ही छात्रसंघ अध्यक्ष गुड्डी मुंडेल, उपाध्यक्ष संतोष गुर्जर, महासचिव नंदिनी सोनी और सह सचिव सनम खान ने कॉलेज में शिक्षकों की कमी पूरा करवाने और नए संकाय खोलने की मांग उठाई है. वहीं कॉलेज प्रिंसिपल वृंदा सिंह ने अतिथियों का आभार जताया.

कार्यक्रम में नागौर विधायक मोहनराम चौधरी, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, मुंडियाड गांव के पूर्व सरपंच रेवंतराम डांगा, तेजवीर सेना के कपिलदेव बाना, जगदीश बिडियासर, नारायण बिडियासर, डॉ. हापुराम चौधरी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details