राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद भंवराराम खोकर की प्रतिमा का अनावरण - rajasthan

जम्मू-कश्मीर के कारगिल में एक ऑपेरशन के दौरान दुश्मन से लोहा लेते हुए नागौर के शहीद हुए भंवराराम खोखर की पुण्यतिथि के मौके पर परिजनों की ओर से उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा.

कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद भंवराराम खोकर की प्रतिमा का अनावरण

By

Published : Jul 18, 2019, 6:16 PM IST

नागौर. जिले के गोटन के भंवराराम खोखर जो कि 19 जुलाई 2000 को कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुये थे. 19 साल बाद उनकी पुण्यतिथि पर उनके परिजनों द्वारा 19 जुलाई को उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, कलेक्टर दिनेश कुमार यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहेंगे.

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुकेश शर्मा ने बताया की भंवराराम खोखर 19 जुलाई 2000 को जम्मू-कश्मीर के करगिल सेक्टर में बजरंग चैक पोस्ट पर दुश्मन से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. अब उनकी बरसी के मौके पर परिजनों की ओर से समारोहपूर्वक उनकी प्रतिमा का अनावरण करवाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, भंवराराम खोखर का जन्म 10 फरवरी 1975 को हुआ था. वे 8 सितंबर 1995 को 4 जाट रेजिमेंट में सैनिक के पद पर भर्ती हुए थे. करगिल के बजरंग चेक पोस्ट पर तैनात भंवराराम ने दुश्मन से लोहा लेते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी थी, जिसमें वो वीरगति को प्राप्त हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details