नागौर.जायल तहसील के कठौती गांव के पास अंग्रेजी बबूल के हजारों पेड़ काट लिए गए. उनकी लकड़ियों को जलाकर कोयला बना दिया गया. खास बात यह है कि इसकी प्रशासन को भनक तक नहीं लगी. वन विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ एसडीएम सुरेश कुमार जब मौके पर पहुंचे तो वहां के हालात देखकर वे खुद हैरान रह गए.
मौके पर हजारों की संख्या में कटे पेड़ों की लकड़ियां मिली हैं. इसके साथ ही लकड़ियों को जलाकर बनाया गया कोयला भी बोरियों में भरा मिला है. वन विभाग के अधिकारी रामचंद्र गुसाईवाल ने बताया कि यह जमीन राजस्व विभाग के अधीन है. उन्होंने मौके पर मिली लकड़ियां जब्त कर ली है.
यह भी पढ़ेंःकॉलेज छात्रा से दुष्कर्म के मामले में एक ही आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता ने SP से लगाई गुहार