राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में RUIDP की बड़ी लापरवाही, कहीं सीवरेज लाइन जाम हो रही तो कहीं कनेक्शन के पाइप नहीं मिल रहे - Sewerage

राजस्थान अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट प्रोजेक्ट (रूडिप) की ओर से जिले में करीब डेढ़ साल पहले बंद किये गये कामों की परतें अब उधड़ने लगी हैं.

बैठक करते हुए RUIDP के अधिकारी

By

Published : Feb 14, 2019, 5:43 PM IST

नागौर. राजस्थान अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट प्रोजेक्ट (रूडिप) की ओर से जिले में करीब डेढ़ साल पहले बंद किये गये कामों की परतें अब उधड़ने लगी हैं. लापरवाही ऐसी कि अभी से ही सीवरेज लाइन जाम होने लगी हैं. मैन हॉल के चैम्बर टूटकर लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

हद तो यह है कि नगर परिषद की टीम कई जगह प्रॉपेर्टी कनेक्शन करने पहुंची तो पता चला कि जमीन के नीचे पाइप ही नहीं बिछाए गये हैं. इस बीच एशियन डवलपमेंट बैंक की टीम के साथ बीकानेर और जयपुर से रूडिप के अधिकारी पहुंचे तो सभापति कृपाराम सोलंकी और नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश सांखला ने उनकी क्लास ली. साथ ही जल्द काम पूरा करवाने को कहा.

सभापति सोलंकी ने बताया कि कुछ जगहों पर तो जमीन के नीचे पाइप तक नहीं बिछाए गए हैं. इससे सीवरेज के कनेक्शन करने में परेशानियां आ रही हैं. उन्होंने कहा कि जब तक काम पूरा नहीं हो जाता वे हैंड ओवर नहीं लेंगे. इधर, ओमप्रकाश सांखला का कहना है कि रूडिप अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आज तक शहरवासी भुगत रहे हैं.

250 सीवरेज चैम्बर चिह्नित किए हैं, उनकी जल्द मरम्मत करवाएंगे
रूडिप के अधिशासी अभियंता डीके मित्तल का कहना है कि उन्होंने एशियन डवलपमेंट बैंक की टीम के साथ शहरवासियों का फीडबैक लिया है. उसके आधार पर करीब 250 चैम्बर चिह्नित किए हैं. उनकी जल्द मरम्मत करवाई जाएगी. इसके अलावा बाकी अधूरे कामों को भी उन्होंने जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details