राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेकाबू होकर पलटा ट्रेलर...हादसे में उजड़ा परिवार..पिता की मौत - सड़क हादसा

नागौर के डीडवाना से निकलने वाले सालासर हाईवे पर बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत और उसकी पत्नी का पैर टूट गया.

मृतक के परिवार

By

Published : Feb 19, 2019, 5:55 PM IST

नागौर. डीडवाना से निकलने वाले सालासर हाईवे पर बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल एक ट्रेलर से गेहूं की बोरियां लदकर जा रही थी कि अचानक आस की ढाणी गांव के मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलट गया. ट्रेलर के नीचे आ जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

आपको बता दें कि हाईवे से एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों संग जा रहा था. अचानक ये हादसा घटित हुआ. ऐसे में जब गेहूं से भरा ट्रेलर पलटा तो व्यक्ति के साथ में जो बच्चे थे, वे तो भाग खड़े हुए. लेकिन व्यक्ति जब्बार की ट्रक के नीचे आ जाने से दबकर मौत हो गई. साथ ही उसकी पत्नी फानो के पैर ट्रेलर के नीचे दबने से टूट गए.

ऐसे में वहां मौजूद ग्रामीणों ने दंपति को बोरियों से निकाला और डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल पंहुचाया. जहां फानो का इलाज जारी है. वहीं उसके पति जब्बार का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर देरी से पंहुची पुलिस पर ग्रामीणों का गुस्सा देखा गया. गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जामकर विरोध भी जताया. घटना की जानकारी मिलने पर डीडवाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य मौके पर पंहुचे और ग्रामीणों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया गया.

मानवता के नाते पहल करते हुए मृतक की खराब माली हालात देखते हुए मौके पर ही लोगों ने एक लाख की राशि इक्कठा कर मृतक के परिजनों को दी. इस दौरान सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक मदद के लिए भी आश्वासन दिया गया है.

गौरतलब है कि मृतक जब्बार के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. मासूम बच्चों के सिर से साया उठ गया. ऐसे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की पहल काबिले तारीफ है. वहीं मौके पर पंहुचे कांग्रेसी नेता मुस्ताक खान खात्यासनी ने भी प्रशासन से गरीब मृतक को सरकारी सहायता दिलाने की मांग करते हुए ग्रामीण और परिजनों को सरकारी सहायता दिलवाने के लिए आश्वासन दिया. तहसीलदार दयानंद रुयल को बातचीत कर कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details