नागौर.शहर में 3 प्रेमी युगल ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. बीते दिनों 3 अलग-अलग जगहों से लापता युवतियों ने प्रेम विवाह किया है. उन्होने परिजनों से ऑनर किलिंग का खतरा बताया है और परिवाद देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. गांगुडा निवासी विवेक ने डेगाना थाना इलाके की निरमा, पाचौड़ी निवासी रामूराम ने करनू की रहने वाली सरला से शादी की है.
विवेक के मुताबिक उन्हें परिजनों से खतरा है, इसलिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और नागौर पुलिस से सुरक्षा मांगी है.नागौर पुलिस का भी कहना है, कि प्रेमी युगलों ने ऑनर किंलिंग का खतरा बताया है. नागौर पुलिस उन्हें सुरक्षा देगी और निष्पक्ष जांच की जाएगी.