राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बंजारा बस्ती अतिक्रमण मामला: सांसद बेनीवाल ने शुरू किया महापड़ाव, मांगें पूरी होने तक नहीं हटने की दी चेतावनी - Banjara Basti Encroachment Controversy

बंजारा बस्ती में अतिक्रमण हटाने के बाद उपजे विवाद के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने बंजारा समाज और सर्व समाज के साथ नागौर जिले के पशु प्रदर्शनी स्थल पर गुरुवार को महापड़ाव शुरू किया. बेनीवाल ने कहा कि मांगें पूरी होने तक महापड़ाव जारी रहेगा.

नागौर महापड़ाव न्यूज, बंजारा बस्ती अतिक्रमण विवाद, Nagaur Mahapadav News

By

Published : Aug 29, 2019, 9:09 PM IST

नागौर. जिले के ताऊसर में बंजारा बस्ती से अतिक्रमण हटाने के मामले में बंजारा समाज के लोगों के पुनर्वास और सामडाउ की तर्ज पर बंजारा समाज के लोगों को विशेष पैकेज देने एवं कलेक्टर, एसपी सहित चार अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को महापड़ाव शुरू किया. साथ ही उन्होंने नागौर एसडीएम पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की. वहीं इस महापड़ाव में बंजारा समाज सहित अन्य समाजों के हजारों लोग शामिल हुए.

सांसद बेनीवाल ने शुरू किया महापड़ाव

हालांकि बुधवार रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि बंजारा समाज के लोगों विशेष पैकेज दिया जाएगा. लेकिन बेनीवाल ने कहा कि इस पैकेज के मसौदे को लेकर फिलहाल उनसे किसी ने चर्चा नहीं की है. उन्होंने कहा कि इस बार मांगें पूरी होने तक वह पशु प्रदर्शनी स्थल से नहीं हटेंगे. हनुमान बेनीवाल ने लोकतांत्रिक तरीके से महापड़ाव जारी रखने की बात कही है.

पढ़ें- सीकरः पुनर्वास और मुआवजे को लेकर बंजारा सेना ने निकाली रैली, उग्र आंदोलन की चेतावनी

वहीं महापड़ाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों में भी हलचल है. इस बीच नागौर में प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. वहीं मांगों पर सहमति नहीं बनने पर रात को भी धरना जारी रहा. बता दें कि संभागीय आयुक्त एलएन मीना और कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने अधिकारियों की बैठक ली और दिनभर पूरे मामले का फीडबैक लेते रहे.

इस मौके पर बंजारा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह तिलावत, नागौर विधायक मोहनराम चौधरी, मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमाकांत शर्मा और पूर्व सभापति बिरदीचंद सांखला आदि ने भी महापड़ाव को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details