राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Iillegal opium farming in Nagaur: 12800 डोडा पोस्त के पौधे, 45 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

नागौर के डीडवाना में अवैध अफीम पर कार्रवाई में डोडा पोस्ट के 12800 पौधे और 45 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया गया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Iillegal opium farming in Nagaur, 12800 doda post sapling and 45 kg ganja seized, one arrested
Iillegal opium farming in Nagaur: 12800 डोडा पोस्त के पौधे, 45 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2023, 11:01 PM IST

डीडवाना (नागौर). डीडवाना में पुलिस अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत मंगलवार को डीडवाना उपखंड की मौलासर पुलिस ने अवैध रूप से अफीम की खेती का पर्दाफाश कर 45 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 12800 पौधे भी बरामद किए हैं. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

मौलासर थाना अधिकारी जसवंत देव के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक और जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए विशेष निर्देशों की पालना में यह कार्रवाई अंजाम दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जगदीश नाम का एक व्यक्ति ग्राम सुद्रासन में बिना लाइसेंस और परमिट के अफीम की अवैध खेती कर रहा है. इस पर पुलिस ने दबिश दी. इस दौरान खेत में अफीम की अवैध खेती पाई गई. खेत में उगे हुए अफीम व डोडा पोस्ट के सैकड़ों पौधे मिले.

पढ़ें:सीकर: प्याज के बीच में अफीम की खेती, 12 सौ से ज्यादा पौधे बरामद

अधिकांश पौधों पर डोडे और फूल उगे हुए पाए गए. वहीं प्लास्टिक के 2 कट्टों में 45 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया गया. इस पर पुलिस ने अवैध अफीम डोडा पोस्त के 12800 पौधे और 45 किलो अवैध गांजा जब्त कर लिया. आरोपी जगदीश को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने डोडा पोस्ट की खेती के चारों और सरसों की फसल उगा रखी थी. आरोपी को जैसे ही मालूम चला की पुलिस उससे पकड़ने के लिए पहुंची है, तो वह मौके से भागने लगा, लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे खेत में ही पकड़ लिया.

पढ़ें:जयपुर: अफीम की खेती कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार, 150 पौधे बरामद

लंबे समय से कर रहा था छिपकर खेती: आरोपी जगदीश पिछले लंबे समय इस खेत में अवैध डोडा पोस्त की खेती कर रहा था. डोडा पोस्त के पौधों पर फूल भी लग चुके थे. कुछ ही दिनों में आरोपी यह खेती करने के बाद रफूचक्कर होने वाला था, लेकिन पुलिस तक सूचना पहुंचने से वह पकड़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details