डीडवाना (नागौर). डीडवाना में पुलिस अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत मंगलवार को डीडवाना उपखंड की मौलासर पुलिस ने अवैध रूप से अफीम की खेती का पर्दाफाश कर 45 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 12800 पौधे भी बरामद किए हैं. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
मौलासर थाना अधिकारी जसवंत देव के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक और जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए विशेष निर्देशों की पालना में यह कार्रवाई अंजाम दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जगदीश नाम का एक व्यक्ति ग्राम सुद्रासन में बिना लाइसेंस और परमिट के अफीम की अवैध खेती कर रहा है. इस पर पुलिस ने दबिश दी. इस दौरान खेत में अफीम की अवैध खेती पाई गई. खेत में उगे हुए अफीम व डोडा पोस्ट के सैकड़ों पौधे मिले.
पढ़ें:सीकर: प्याज के बीच में अफीम की खेती, 12 सौ से ज्यादा पौधे बरामद