राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: घर में आग लगने से कमरे में सो रहा पति जिंदा जला, पत्नी बाल-बाल बची - नागौर न्यूज

नागौर के डीडवाना में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां रामनगर में शॉर्ट सर्किट के चलते एक घर में आग लग गई, जिसमें कमरे में सो रहे युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई. वहीं, पत्नी बाल-बाल बच गई.

man burnt alive, didwana news, nagaur news
नागौर के डीडवाना में दर्दनाक घटना सामने आई है.

By

Published : Nov 17, 2020, 4:17 PM IST

नागौर. नागौर के डीडवाना में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां रामनगर में शॉर्ट सर्किट के चलते एक घर में आग ( Fire in House ) लग गई, जिसमें कमरे में सो रहे युवक की जिंदा जलने से मौत ( Man Burnt Alive ) हो गई. वहीं, पत्नी बाल-बाल बच गई. जानकारी के अनुसार, डीडवाना कस्बे के दोजराज गणेश मंदिर के नजदीक रामनगर में एक घर की छत पर बने कमरे में आग लगने से युवक की मौत हो गई. सूचना पर डीडवाना थाना पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कमरे में सो रहे विजय मीणा की मौत हो चुकी थी.

रामनगर में शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लगने से युवक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:आवारा जानवर के सामने आने से कार पलटी, दो सगे भाइयों की मौत

बाल-बाल बची पत्नी

डीडवाना पुलिस के अनुसार 5 बजे लगभग मृतक की पत्नी कमरे से नीचे आकर बाथरूम चली गई. इसी दौरान कमरे में आग लग गई. घरवालों को भी आग लगने का पता नही चल पाया. पड़ोसियों ने आग की लपटें और कमरे में धुआं देखा तो दौड़कर घर पहुंचे और लोगों को सूचना दी. लोगों ने अपने स्तर पर भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन, लकड़ी के फर्नीचर में आग लगने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. परिजनों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी. थानाधिकारी नरेंद्र जाखड़ मय जाब्ते मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें:अजमेर में शादी समारोह में हादसा, कॉफी मशीन फटने से 5 लोग घायल

मृतक के शव को डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने अजमेर से एफएसएल टीम और नागौर पुलिस की FSL टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. आग कैसे लगी और हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है. परिजनों ने पुलिस मामला दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details