नागौर.जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव बसवानी में गृह क्लेश के चलते मांगू सिंह ने सोते समय अपनी पत्नी सीता कवंर की लोहे की रॉड मारकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी. इस जघन्य अपराध की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मांगू सिंह सदर थाने जा पहुंचा.
पत्नी को उतारा मौत के घाट सदर थाना पुलिस को पूरी वारदात की कहानी बताने पर पुलिस चौक उठी और तुरंत घटनास्थल पर आरोपी के साथ मौका तस्दीक कराई गई. वारदात की सूचना मिलने पर नागौर पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
सदर थाना अधिकारी नंदकिशोर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गृह क्लेश की वजह से पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी मांगू सिंह को गिरफ्तार कर लिया मामले की जानकारी के मुताबिक आरोपी मांगू सिंह घटना के दिन अपने पैतृक गांव नागड़ी गया था. रात में लौटते समय अपने साथ लोहे की रॉड लेकर घर लौटा था. घर में सो रही पत्नी सीता कंवर पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार करने से उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी मांगू सिंह मौके से फरार हो गया और सदर थाने जा पहुंचा.
पढ़ें-अजमेर: नाबालिग का अपहरण कर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले 3 हैवान गिरफ्तार
थाना अधिकारी नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्राथमिक जांच में वारदात की मूल वजह पति मांगू सिंह, पत्नी सीता कंवर के बीच गृह क्लेश बताया जा रहा है. जो काफी समय से चल रहा था. आरोपी घर जवाई बनकर बसवानी में रहता था. पुलिस ने घटनास्थल से लोहे की रॉड को बरामद कर लिया है.