नागौर. जिले के श्रीबालाजी थाना इलाक के कालड़ी गांव के एक युवक के साथ बीकानेर के नोखा इलाके में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद युवक ने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के अनुसार मृतक ओमाराम के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की थी, इसके साथ ही उसके बाल काट दिये थे. इसके बाद दबंगों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे देखने के बाद घटना से व्यथित युवक ने पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या कर ली.
नागौर सीओ विनोद कुमार सीपा ने जानकारी देते हुए बताया कि कालड़ी गांव में एक युवक ने पानी के टांके में कूदकर जान दे दी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से युवक व्यथित था. इस घटना के बाद नागौर पुलिस हरकत में आई. नागौर सीओ विनोद कुमार ने बताया कि श्रीबालाजी थाने के थानाधिकारी लाल चंद मीणा मय टीम घटना की तस्दीक कर रहे हैं.