राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मकराना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होलिका दहन का पर्व

नागौर के मकराना में होलिका दहन का पारंपरिक कार्यक्रम सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया. इसके साथ ही अब मंगलवार को धुलण्डी का पर्व मनाया जाएगा.

jaipur news, जयपुर की खबर
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होलिका दहन का पर्व

By

Published : Mar 9, 2020, 10:40 PM IST

मकराना (नागौर).जिले के मकराना में होलिका दहन का पारंपरिक पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान धर्मावलंबियों ने तय समय पर शुभ मुहूर्त के हिसाब से होलिका दहन किया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने आने वाले समय में विपत्तियों को दूर करने की प्रार्थना की.

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होलिका दहन का पर्व

बता दें कि पौराणिक मान्यताओं के हिसाब से राजा हिरण्यकश्यप की बहन होलिका को अग्नि से बचने का वरदान मिला था. वहीं, हिरण्यकश्यप ने अपने पुत्र विष्णु भक्त प्रहलाद को अग्नि में जलाने के लिए होलिका के साथ उसे अग्नि कुंड में झोंक दिया और प्रहलाद अग्नि से बच निकला. तभी से मान्यता है कि होलिका दहन के साथ पाप कर्मों का भी दहन हो जाता है और पुण्य रूपी प्रहलाद को लोग बचा लेते हैं.

पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते होली पड़ी फीकी, रंगों से मुंह मोड़ रहे लोग

पारंपरिक मान्यताओं के हिसाब से भी होलिका दहन के पश्चात प्रतीक रूपी प्रहलाद भक्त को लोगों ने अग्नि से बाहर निकाला और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया. होलिका दहन के बाद अब धुलंडी का पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा, जिसमें रंग-बिरंगे गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई देंगे और खुशियां बाटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details