राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

History Sheeter Kidnapped : हिस्ट्रीशीटर को गांव के बीच से पीटते ले गए, नाकाबंदी देख पहाड़ियों में पटक भागे... - Rajasthan Hind News

नागौर के डीडवाना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां कुछ बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर को किडनैप (History Sheeter Kidnapped) कर लिया और जमकर पिटाई की. हालांकि, पुलिस की नाकाबंदी देख रूपनगढ़ की पहाड़ियों में हिस्ट्रीशीटर को पटक कर बदमाश फरार हो गए. यहां जानिए क्या है पूरा मामला...

History Sheeter Kidnapped
पुलिस गिरफ्त में बदमाश

By

Published : May 24, 2022, 6:15 PM IST

Updated : May 24, 2022, 6:26 PM IST

डीडवाना (नागौर). खुनखुना थाना क्षेत्र के डसाणा गांव में सोमवार रात एक हिस्ट्रीशीटर का गांव के बीच से (Nagar History Sheeter Kidnapping) किडनैप कर ले गए. इस दौरान बीच रास्ते में हिस्ट्रीशीटर की जमकर पिटाई की गई. किडनैप करने वाला भी हिस्ट्रीशीटर और उसका साथी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए नाकाबंदी करवाई गई. बीच रास्ते में नाकाबंदी देख बदमाश हिस्ट्रीशीटर को पटक कर चले गए.

जानकारी के अनुसार खुनखुना थाना क्षेत्र के डसाना गांव में सोमवार रात एक बोलेरो कैंपर में आए 5 किडनैपर्स मुकेश नेतड़ को बीच गांव से उठा ले गए. किडनैप करने वाला शराब ठेकेदार भगवान सिंह भी खुनखुना थाने का (Liquor Businessman Kidnapped in Didwana) हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. दोनों के बीच शराब कारोबार को लेकर आपसी रंजिश थी.

पुलिस ने क्या कहा...

सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई. इस दौरान किडनैपर एक पेट्रोल पंप पर भी रुके थे. वहां खड़े एक युवक को उन पर शक हो गया. उसने अपने कुछ साथियों के साथ (Didwana Crime News) मिलकर 4-5 गाड़ियों से किडनैपर का पीछा शुरू कर दिया और अजमेर पुलिस को सूचना कर दी.

पढ़ें :Minor girl raped in Jhalawar : शादी में से खाना लेकर लौट रही थी नाबालिग, गांव के युवक ने किया दुष्कर्म

पुलिस की नाकाबंदी देख बदमाश मुकेश नेतड़ को रूपगनढ़ की पहाड़ियों में पटक कर चले गए और बदमाश अजमेर की तरफ भाग गए. MDS चौराहे पर नाकाबंदी में पुलिस ने सभी पांचों किडनैपर्स को पकड़ लिया. सोमवार देर रात नागौर पुलिस अजमेर पहुंची और पीड़ित और किडनैपर्स को लेकर खुनखुना लेकर आई.

Last Updated : May 24, 2022, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details