डीडवाना (नागौर). खुनखुना थाना क्षेत्र के डसाणा गांव में सोमवार रात एक हिस्ट्रीशीटर का गांव के बीच से (Nagar History Sheeter Kidnapping) किडनैप कर ले गए. इस दौरान बीच रास्ते में हिस्ट्रीशीटर की जमकर पिटाई की गई. किडनैप करने वाला भी हिस्ट्रीशीटर और उसका साथी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए नाकाबंदी करवाई गई. बीच रास्ते में नाकाबंदी देख बदमाश हिस्ट्रीशीटर को पटक कर चले गए.
जानकारी के अनुसार खुनखुना थाना क्षेत्र के डसाना गांव में सोमवार रात एक बोलेरो कैंपर में आए 5 किडनैपर्स मुकेश नेतड़ को बीच गांव से उठा ले गए. किडनैप करने वाला शराब ठेकेदार भगवान सिंह भी खुनखुना थाने का (Liquor Businessman Kidnapped in Didwana) हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. दोनों के बीच शराब कारोबार को लेकर आपसी रंजिश थी.