नागौर.पशुओं की खरीद-फरोख्त के साथ ही सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए विख्यात जिले के श्री रामदेव पशु मेले का आगाज 25 जनवरी को होगा. इस दिन झंडारोहण के साथ इस ऐतिहासिक आयोजन की शुरुआत होगा, जो 9 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, पशु प्रतियोगिताएं और प्रदर्शनियां आकर्षण का खास केंद्र होगी.
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सीआर मेहरड़ा ने बताया कि 25 जनवरी को झंडारोहण होगा. जबकि चौकियों की स्थापना 23 जनवरी को ही हो जाएंगी. साथ ही बताया कि यह मेला 9 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान 29 व 30 जनवरी और 1 व 4 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जबकि 30 जनवरी से लेकर 1 फरवरी को विभिन्न पशु प्रतियोगिताएं होंगी. विजेता पशुओं के मालिकों को 2 फरवरी को होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा. इसके बाद पशुओं की रवानगी शुरू हो जाएगी.