राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: सड़क किनारे खड़े तीन दोस्तों को तेज रफ्तार बाइक वाले ने मारी टक्कर, 1 की मौत - नागौर न्यूज

नागौर के परबतसर में शनिवार रात को एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े तीन दोस्तों को टक्कर मार दी. तीनों दोस्तों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

road accident,  nagaur news
नागौर में एक्सीडेंट

By

Published : Mar 14, 2021, 7:12 PM IST

नागौर.जिले के परबतसर में शनिवार देर रात्री एक बाइक चालक ने सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में घायल तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हैं. बाइक चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया.

क्या है पूरा मामला

रितेश नाम का युवक रात में अपनी बाइक से घर आ रहा था. तभी परबतसर कब्रिस्तान के पास पहुंचा तो उसके दोस्त समद और दानिश उसे मिल गए. जिसके बाद तीनों दोस्तों कब्रिस्तान के पास खड़े होकर बातें करने लग गए. इस दौरान परबतसर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने तीनों दास्तों को टक्कर मार दी. रितेश, समद और दानिश तीनों के सिर में गंभीर चोटें आई. एक्सीडेंट के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया.

पढ़ें:जयपुर में हवाला कर्मचारी से 45 लाख रुपए लूट का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

राहगीरों ने तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनको निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां रितेश की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले की सूचना मिलने पर परबतसर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. पुलिस ने केस दर्ज कर बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details