नागौर.जिले में अभियान उजास के बाद अब सरकारी स्कूलों और खेल मैदान के ऊपर से गुजरी बिजली की हाईटेंशन लाइनों को स्थानांतरित किया जाएगा. इसे लेकर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग और विद्युत निगम को अभियान के रूप में काम करने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को इसे निर्धारित समय पर पूर्ण करते हुए फाइनल रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला खेल अधिकारी से नावां और खींवसर में खेल स्टेडियम के संबंध में प्रगति रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
साथ ही कलेक्टर ने राजस्थान पथ परिवहन निगम के नागौर आगार मुख्य प्रबंधक को निर्देश दिए कि बसों का निर्धारित बस स्टैंड पर स्टोपेज सुनिश्चित हो. ताकि स्कूली और कॉलेज छात्राओं को परेशानी का सामना नहीं पड़े. डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने उप वन संरक्षक को वनारक्षित क्षेत्रों में वन विकास से जुड़े कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली और विभिन्न तरह के वानिकी कार्यों से जुड़े लक्ष्य निर्धारित करते हुए उन्हें तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए. संयुक्त निदेशक पशुपालन ने पशु मेला मैदान की चारदीवारी और नंदीशाला से जुड़ी कार्ययोजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की.