राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: जिला कलेक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, स्कूल और खेल के ऊपर से हटेंगी हाईटेंशन लाइन - Nagaur DM took weekly meeting

नागौर में सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने साप्ताहिक समीक्षा की बैठक ली. जिसमें उन्होंने कहा कि अभियान उजास के बाद अब सरकारी स्कूलों और खेल मैदान के ऊपर से गुजरी बिजली की हाईटेंशन लाइनों को स्थानांतरित किया जाएगा. साथ ही शिक्षा विभाग और विद्युत निगम को अभियान के रूप में काम करने के निर्देश दिए.

नागौर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, nagore news
जिला कलेक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

By

Published : Mar 22, 2021, 8:23 PM IST

नागौर.जिले में अभियान उजास के बाद अब सरकारी स्कूलों और खेल मैदान के ऊपर से गुजरी बिजली की हाईटेंशन लाइनों को स्थानांतरित किया जाएगा. इसे लेकर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग और विद्युत निगम को अभियान के रूप में काम करने के निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को इसे निर्धारित समय पर पूर्ण करते हुए फाइनल रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला खेल अधिकारी से नावां और खींवसर में खेल स्टेडियम के संबंध में प्रगति रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

साथ ही कलेक्टर ने राजस्थान पथ परिवहन निगम के नागौर आगार मुख्य प्रबंधक को निर्देश दिए कि बसों का निर्धारित बस स्टैंड पर स्टोपेज सुनिश्चित हो. ताकि स्कूली और कॉलेज छात्राओं को परेशानी का सामना नहीं पड़े. डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने उप वन संरक्षक को वनारक्षित क्षेत्रों में वन विकास से जुड़े कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली और विभिन्न तरह के वानिकी कार्यों से जुड़े लक्ष्य निर्धारित करते हुए उन्हें तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए. संयुक्त निदेशक पशुपालन ने पशु मेला मैदान की चारदीवारी और नंदीशाला से जुड़ी कार्ययोजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की.

पढ़ें:शौच के लिए गई नाबालिग के साथ जंगल में 4 दरिंदों ने किया गैंग रेप

उन्हें पशुओं के कृ़त्रिम गर्भाधान प्रक्रिया का पूरा प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा जिला कलेक्टर ने रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक को निर्देश दिए कि एनएफएसए में अपात्र लोगों के नाम हटाने के साथ-साथ सरकारी गेहूं का दुरूपयोग करने वालों से 10 अप्रेल तक पूर्ण वसूली करने के निर्देश दिए. डॉ. सोनी ने टांकला गांव में हथकरघा उद्योग की दरियों का सोशल मीडिया के जरिए पूर्ण प्रचार-प्रसार जारी रखने के निर्देश दिए और इससे संबंधित अब तक की प्रगति रिपोर्ट भी ली.

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बिजली, पेयजल आपूर्ति, परिवहन, सार्वजनिक निर्माण सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details