राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सावन के पहले सोमवार पर नागौर में लगी बारिश की झड़ी, उमस से मिली राहत

भगवान भोलेनाथ की आराधना का पावन महीना सावन सोमवार से शुरू हो गया है. सावन के पहले सोमवार को ही नागौर में बारिश की झड़ी लगी और जिले के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई. इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई और उमस से भी राहत मिली.

Nagaur Weather News, नागौर मौसम न्यूज
नागौर में लगी बारिश की झड़ी

By

Published : Jul 6, 2020, 10:23 PM IST

नागौर.सावन के पहले सोमवार को दिन में गर्मी और उमस के बाद शाम को जिलेभर में राहत की बूंदें गिरी. दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और शाम होते होते बारिश होने लगी. करीब आधे घंटे तेज बारिश होने के बाद रात तक रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा. जिले के अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश की जानकारी मिली है.

नागौर शहर में शाम करीब साढ़े 5 बजे तेज बारिश शुरू हुई. करीब आधे घंटे तक तेज बरसात हुई, उसके बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया. इससे पहले दोपहर में तेज गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया. दिन में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस था और उमस से लोग बेहाल थे. शाम को बारिश के बाद पारा गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और उमस से भी लोगों को राहत मिली. सोमवार शाम जिले के अधिकांश इलाकों में अच्छी बरसात हुई है.

नागौर में लगी बारिश की झड़ी

पढ़ें-अजमेरः सावन के पहले सोमवार पर जमकर बरसे बदरा...मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

सावन के पहले ही दिन अच्छी बरसात होने के बाद अब जिले में बुवाई का आंकड़ा भी बढ़ने की उम्मीद है. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब तक छितराई हुई और कम बारिश के चलते लक्ष्य के अनुपात में काफी कम बुवाई हुई है. अब जिलेभर में बारिश का दौर शुरू होने के बाद बुवाई का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है. विभाग के आंकड़े बताते हैं कि इस बार खरीफ सीजन में जिले में 12 लाख हेक्टेयर से ज्यादा इलाके में बुवाई का लक्ष्य है, लेकिन जून तक महज 1.18 लाख हैक्टेयर इलाके में ही बुवाई हो पाई थी. अब बारिश का दौर शुरू होने के बाद यह आंकड़ा तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details