मकराना (नगौर). जिले के मकराना में लोगों को उमस और गर्मी से रहात मिली है. सोमवार को करीब 15 मिनट से आंधी का दौर चला और जिसके साथ ही हल्की-हल्की बारिश शुरू हो गई. इसके साथ ही ठण्डी हवाओं चलने लगी और देखते ही देखते तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. जिसकी वजह से तापमान में आई गिरावट से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली.
करीब आधे घंटे तक चली बारिश लोगों के लिए किसी रहमत से कम नहीं था. बरसात के चलते क्षेत्र के तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. इस बारिश की वजह से नगर के अस्पताल सड़क मार्ग, इमाम चौक, गौडा बास मार्ग, माताभर रोड, मेवलिया बड़, गुलजारपुरा, मालियों की ढाणी, इकबालपुरा, कालानाड़ा, भाकरों की ढाणी, देशवालियों की ढाणी, गरीब नवाज कॉलोनी, आदर्श नगर सहित अनेक इलाकों के प्रमुख मार्ग पानी से लबालब हो गए.