राजस्थान

rajasthan

नागौर में बरसी राहत की बूंदे, बारिश के बाद मौसम सुहावना

By

Published : May 4, 2020, 5:38 PM IST

नागौर में सोमवार को सुबह से ही उमस और गर्मी से लोगों का हाल बुरा था, लेकिन दोपहर को आसमान में बदलों के छाने का क्रम शुरू हुआ और करीब 3 बजे आसमान से रहमत की बूंदे बरसने लगी और देखते ही देखते झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. इससे पहले तेज हवाओं के चलने से लोगों को अनेक प्रकार की दुश्वारियां उठानी पड़ी.

nagaur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  नागौर में बारिश,  नागौर में मौसम बदला
मौसम हुआ सुहावना

मकराना (नगौर). जिले के मकराना में लोगों को उमस और गर्मी से रहात मिली है. सोमवार को करीब 15 मिनट से आंधी का दौर चला और जिसके साथ ही हल्की-हल्की बारिश शुरू हो गई. इसके साथ ही ठण्डी हवाओं चलने लगी और देखते ही देखते तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. जिसकी वजह से तापमान में आई गिरावट से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली.

नागौर में बरसी रहमत की बूंदे

करीब आधे घंटे तक चली बारिश लोगों के लिए किसी रहमत से कम नहीं था. बरसात के चलते क्षेत्र के तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. इस बारिश की वजह से नगर के अस्पताल सड़क मार्ग, इमाम चौक, गौडा बास मार्ग, माताभर रोड, मेवलिया बड़, गुलजारपुरा, मालियों की ढाणी, इकबालपुरा, कालानाड़ा, भाकरों की ढाणी, देशवालियों की ढाणी, गरीब नवाज कॉलोनी, आदर्श नगर सहित अनेक इलाकों के प्रमुख मार्ग पानी से लबालब हो गए.

पढ़ेंःCorona के 123 नए मामले, जयपुर में 4 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 3009

बता दें कि ग्रामीण अंचल में भी बरसात होने से लोगों को काफी राहत मिली है. वहीं इस बारिश के कारण किसानों ने एक बार फिर से खेतों की सार संभाल प्रारंभ कर दी है और चौमासा के फसलों की बुआई को लेकर भी तैयारियां प्रारंभ कर दी है. हालांकि लॉकडाउन के चलते किसान खेती और किसानी के कार्यों को नहीं कर पा रहे है. जिसकी वजह से किसानों का परेशान होना स्वभाविक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details