मकराना (नागौर).तेज बारिश के बाद मकराना की सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया. मूसलाधार बारिश के बाद शहर की सड़कों पर एक फीट तक पानी भर गया. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गुरुवार को दोपहर बाद जमकर बारिश हुई.
करीब 45 मिनट हुई तेज बारिश के बाद अस्पताल मार्ग पर पानी का बहाव घंटो तक रहा. यहीं हाल मेवलिया क्षेत्र का भी रहा. तेज बारिश के बाद शहर भर में पानी भर गया. जिससे पानी की निकासी नहीं हो सकी और बारिश का पानी लोगों के घरों में भर गया.
बारिश में शहर के निचले हिस्सों गौडाबास सड़क मार्ग, मेवल्याबड़, माताभर क्षेत्र, अस्पताल सड़क मार्ग सहित शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया. मार्बल मण्डी क्षेत्र के अनेक व्यापारिक क्षेत्रों में भी पानी भर गया.
पढ़ें:भोपालगढ़ के आसोप में जमकर बरसे बदरा, स्कूल परिसर बना तालाब
बारिश ने गर्मी से तो आमजन को राहत पहुंचा दी लेकिन वहीं पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने पर घरों में पानी भी भर गया. हर बार मानसून में प्रशासन दावा करता है कि उसने नली-नालियों की सफाई कर दी है. लेकिन पहली बारिश में ही प्रशासन के दावों की पोल खुल जाती है.