राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: सड़क सुरक्षा सप्ताह में वाहन चालकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण - यातायात सप्ताह न्यूज मकराना नागौर

मकराना में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने अपने स्वास्थ का परीक्षण करवाया.

Health test in road safety campaign nagaur, यातायात सप्ताह न्यूज मकराना नागौर
सड़क सुरक्षा सप्ताह नागौर

By

Published : Feb 8, 2020, 7:38 PM IST

मकराना (नागौर). सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मकराना पुलिस थाना और यातायात पुलिस के सहयोग से थाना परिसर के बाहर वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच को लेकर शनिवार की सुबह एक शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच को लेकर मकराना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों सहित नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी. शिविर दोपहर 1 बजे तक जारी रहा.

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मकराना के मेडिकल अधिकारी शाहनवाज खान ने बताया कि शिविर में वाहन चालकों की आंखों की दृष्टि की जांच का कार्य किये जाने के साथ ही ह्रदय की स्थिति, ब्लड प्रेशर, शुगर, ECG आदि जांच नि:शुल्क किये जाने सहित 100 मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया गया.

इसके साथ ही शिविर प्रारंभ पर थाना के सामने से गुजरने वाले वाहनों के रोके जाने का कार्य मकराना पुलिस के अधिकारियों सहित यातायात पुलिस के कर्मियों ने किया और सभी वाहन चालकों का पंजीयन किये जाने के बाद स्वास्थ्य की जांच का कार्य चार चिकित्सकों की टीम ने किया. जांच के दौरान अधिकांश वाहन चालकों का स्वास्थ ठीक पाया गया. करीब एक दर्जन वाहन चालकों की दृष्टि में दोष की कमी मेहसूस होने पर चश्मे का प्रयोग किये जाने की हिदायत दी गई.

सड़क सुरक्षा सप्ताह नागौर

इसके अलावा जिन वाहन चालकों के शुगर और बी.पी की शिकायत मिली उन्हे नियमित रूप से दवा का सेवन करने की हिदायत दी गई. शिविर में आये सभी वाहन चालकों को एक सप्ताह के लिये नि:शुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई. इस शिविर में वाहन चालकों के अलावा अन्य लोगों ने भी पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया. यहां पर आये सभी मरीजों की स्वास्थ्य की जांच के साथ ही परामर्श दिये जाने सहित दवाईयां दी गई.

पढ़ें- भीलवाड़ा : नुक्कड़ नाटक के जरिए टीकाकरण अभियान का प्रचार-प्रसार

इस शिविर में डॉ आबिद हुसैन सिसोदिया जूसरी, रामनारायण, परमाराम, मोहम्मद आसीफ अहमद अदि ने अपनी सेवाएं दी. वहीं शिविर के सफल आयोजन में मकराना थाना के हैडकांस्टेबल जगदीश प्रसाद, इकबाल खान, यातायात पुलिस के प्रभारी नवाब खान, गफूर खान, चौखाराम, दिनेश कुमार आदि ने भी सहयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details