मकराना (नागौर). सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मकराना पुलिस थाना और यातायात पुलिस के सहयोग से थाना परिसर के बाहर वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच को लेकर शनिवार की सुबह एक शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच को लेकर मकराना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों सहित नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी. शिविर दोपहर 1 बजे तक जारी रहा.
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मकराना के मेडिकल अधिकारी शाहनवाज खान ने बताया कि शिविर में वाहन चालकों की आंखों की दृष्टि की जांच का कार्य किये जाने के साथ ही ह्रदय की स्थिति, ब्लड प्रेशर, शुगर, ECG आदि जांच नि:शुल्क किये जाने सहित 100 मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया गया.
इसके साथ ही शिविर प्रारंभ पर थाना के सामने से गुजरने वाले वाहनों के रोके जाने का कार्य मकराना पुलिस के अधिकारियों सहित यातायात पुलिस के कर्मियों ने किया और सभी वाहन चालकों का पंजीयन किये जाने के बाद स्वास्थ्य की जांच का कार्य चार चिकित्सकों की टीम ने किया. जांच के दौरान अधिकांश वाहन चालकों का स्वास्थ ठीक पाया गया. करीब एक दर्जन वाहन चालकों की दृष्टि में दोष की कमी मेहसूस होने पर चश्मे का प्रयोग किये जाने की हिदायत दी गई.