राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में भूख हड़ताल पर बैठे 3 सरपंचों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - मूंडवा में सरपंचों का आमरण अनशन

नागौर जिले की मूंडवा पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस बीच तीन सरपंचों की तबीयत खराब हो गई और उनको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

sarpanches sitting on hunger strike in Nagaur
भूख हड़ताल पर बैठे 3 सरपंचों की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Jan 29, 2023, 10:22 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 10:53 PM IST

नागौर. जिले के मूंडवा में सरपंचों का आमरण अनशन चल रहा है. उसमें शामिल 3 सरपंचों की तबीयत खराब हो गई, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. तबियत अधिक खराब होने की वजह से सभी को नागौर रेफर किया गया. नागौर जिला सरपंच संघ के संरक्षक पुखराज काला, असावरी के सरपंच मांगीलाल और कड़लू के सरपंच लालाराम की तबीयत खराब हुई है. वहीं, अनशन के छठे दिन सरपंचों की हालत बिगड़ने के बाद प्रशासन एक्टिव मोड में आया, जिसके बाद सरपंच संघ के जिला सरंक्षक और दो सरपंचों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें:Jail Policemen on Hunger Strike: खेतड़ी जेल में अनशन पर बैठी महिला प्रहरी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

सरपंचों ने बताया कि मूंडवा पंचायत समिति क्षेत्र के सभी 31 सरपंच धरने पर बैठे हैं. इनमें से 20 सरपंचों ने आमरण अनशन कर रहे हैं. इनकी ग्राम पंचायतों में मनरेगा का 2 साल से भुगतान बकाया है. साथ ही पंचायत राजमंत्री ने तीसरी बार जांच शुरू कर दी है. इसी के विरोध में आमरण अनशन शुरू किया है.

पढ़ें:Jail guards on Hunger Strike: जेल प्रहरियों की तबीयत खराब, 15 को अस्पताल में कराया भर्ती

सरपंच क्यों कर रहे अनशन जानिए: बता दें कि पंचायतीराज विभाग मंत्री रमेशचंद मीणा के खिलाफ सरपंचों ने बीते साल आंदोलन किया था. इस आंदोलन के बाद से नागौर जिले में मनरेगा के पक्के काम बंद हैं और बकाया भुगतान नहीं किया गया है. मंत्री ने दो साल में मनरेगा के तहत हुए कामों की तीसरी बार जांच करवाने के आदेश दिए हैं. नागौर की मूंडवा पंचायत समिति में कुल 31 ग्राम पंचायतें हैं और सभी की जांच के आदेश किए गए हैं.

Last Updated : Jan 29, 2023, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details