नागौर. प्रदेश के खींवसर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतदान के बाद अब सभी को नतीजे आने का इंतजार है. हालांकि, कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा और रालोपा-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी नारायण बेनीवाल अपनी-अपनी जीत पक्की बता रहे हैं. वहीं, मंगलवार को दोनों प्रत्याशियों और पार्टियों के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया.
खींवसर उपचुनाव में दोनों प्रत्याशी कर रहे अपने जीत का दावा रालोपा-भाजपा के प्रत्याशी नारायण बेनीवाल का कहना है कि वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि रालोपा और भाजपा दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय जाएगा. वहीं, नाराय बेनीवाल ने एक बार फिर चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप दोहराया और कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
पढ़ें- खींवसर और मंडावा उपचुनाव को लेकर बोले रघु शर्मा, कहा- उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की
उधर, कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा का कहना है कि जनता का रुझान कांग्रेस के प्रति है और जनता ने जो निर्णय लिया है, उसका नतीजा 24 अक्टूबर को कांग्रेस की जीत के रूप में आएगा. किसानों की ऋण माफी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव-2018 से पहले जो भी वादे कांग्रेस ने जनता से किए थे, वे सभी मुद्दे जरूर पूरे होंगे.
बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में रालोपा के हनुमान बेनीवाल विधायक बने थे. उन्होंने बाद में लोकसभा चुनाव लड़ा और जीतकर सांसद बने. वहीं, इससे खाली हुई सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार को हुआ था और नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.