नागौर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल गुरुवार को परबतसर दौरे पर रहे. इस मौके पर बेनीवाल ने (Hanuman Beniwal target CM Gehlot) विभिन्न मुद्दों पर राज्य की कांग्रेस सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. बेनीवाल ने प्रेस वार्ता में करौली से लेकर उदयपुर की घटना पर कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. ऐसी घटनाओं ने आम आदमी को भी झकझोर दिया है. प्रदेश सरकार को जिन अधिकारियों को हटाना चाहिए था उनको महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंप दी.
बेनीवाल ने ईआरसीपी मामले में केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि बारिश के सीजन के बाद फिर से आरएलपी प्रदेश में अग्निपथ के खिलाफ रैलियां करेगी. बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. जिससे प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश में माइनिंग के झूठे मुकदमे बनाए जा रहे हैं. वहीं भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों का एजेंडा स्पष्ट नहीं है. आरएलपी प्रदेश में किसानों के समर्थन और राज्य को टोल मुक्त करवाने के लिए प्रयासरत है. इस मौके पर सांसद ने लोगों की समस्याएं भी सुनी.