राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में अवैध बजरी खनन रोकने को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों का एजेंडा स्पष्ट नहीं : हनुमान बेनीवाल

नागौर सांसद बेनीवाल ने परबतसर दौरे के दौरान (Hanuman Beniwal in Parbatsar) कांग्रेस-भाजपा सहित मुख्यमंत्री गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को किसान विरोधी और निकम्मी सरकार कहा.

Hanuman Beniwal target CM Gehlot
हनुमान बेनीवाल ने सीएम गहलोत पर निशाना साधा

By

Published : Jul 7, 2022, 11:11 PM IST

नागौर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल गुरुवार को परबतसर दौरे पर रहे. इस मौके पर बेनीवाल ने (Hanuman Beniwal target CM Gehlot) विभिन्न मुद्दों पर राज्य की कांग्रेस सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. बेनीवाल ने प्रेस वार्ता में करौली से लेकर उदयपुर की घटना पर कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. ऐसी घटनाओं ने आम आदमी को भी झकझोर दिया है. प्रदेश सरकार को जिन अधिकारियों को हटाना चाहिए था उनको महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंप दी.

बेनीवाल ने ईआरसीपी मामले में केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि बारिश के सीजन के बाद फिर से आरएलपी प्रदेश में अग्निपथ के खिलाफ रैलियां करेगी. बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. जिससे प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश में माइनिंग के झूठे मुकदमे बनाए जा रहे हैं. वहीं भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों का एजेंडा स्पष्ट नहीं है. आरएलपी प्रदेश में किसानों के समर्थन और राज्य को टोल मुक्त करवाने के लिए प्रयासरत है. इस मौके पर सांसद ने लोगों की समस्याएं भी सुनी.

हनुमान बेनीवाल ने सीएम गहलोत पर निशाना साधा

पढे़ं. Illegal Recovery : प्रहलाद गुंजल का आरोप, बजरी माफिया के दबाव में सरकार करवा रही अवैध वसूली

गहलोत और वसुंधरा दोनों पर निशाना:दौरे के दौरान सांसद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी जमकर निशाना साधा है. सांसद ने कहा कि बजरी माफियाओं ने जिस तरह से वसुंधरा राजे को हाईजैक किया था, उसी तरह से मुख्यमंत्री गहलोत को भी हाइजैक कर लिया है. भाजपा और कांग्रेस दोनों किसानों विरोधी और निकम्मी सरकारें हैं.

बता दें कि नागौर सांसद हनुमाम बेनीवाल इन दिनों कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साध रहे हैं. सांसद का यह विरोध अग्निपथ योजना को लेकर है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कुछ दिनों पहले जोधपुर में अग्निपथ योजना के खिलाफ विशाल रैली भी की थी. अब सांसद का कहना है कि ये दुर्भाग्य की बात है कि हमें राजस्थान में कांग्रेस से तो देश मे भाजपा से लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details