राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमान बेनीवाल ने बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा बनाकर ज्योति मिर्धा पर साधा निशाना - Rajasthan

तूफानी प्रचार में जुटे हनुमान बेनीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागौर में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.

हनुमान बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा को बाहरी करार दिया

By

Published : Apr 15, 2019, 10:54 PM IST

नागौर.एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर निशाना साधते हुए नागौर जिले में अनदेखी का आरोप लगाया. बेनीवाल ने कांग्रेस ज्योति मिर्धा पर तंज कसते हुए उन्हें बाहरी प्रत्याशी तक करार दे दिया.

तूफानी प्रचार में जुटे हनुमान बेनीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागौर में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. बेनीवाल ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है इसमें हमारा प्रमुख मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा का एजेंडा बनाया गया है.

वीडियोः हनुमान बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा पर साधा निशाना

बेनीवाल ने घोषणापत्र में कश्मीर में धारा-370 हटाने को लेकर कहा कि हम सत्ता में आए तो धारा-370 हटाएंगे. वहीं उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर ज्योति मिर्धा पर तंज कसते हुए उन्हें बाहरी प्रत्याशी करार दिया. बेनीवाल ने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में करोड़ों रुपए का बजट लैप्स हो गया था जिसका उन्होंने उपयोग नहीं किया. सांसद के तौर पर ज्योति मिर्धा के कार्यकाल को बेनीवाल ने फेलियर बताया.

वहीं उन्होंने ज्योति मिर्धा को अब बाहरी प्रत्याशी का ठप्पा लगाते हुए कहा कि नागौर जिला कोई गोचर भूमि नहीं जो बाहरी प्रत्याशी आए और चर कर चला जाए. बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने नागौर जिले की कभी कोई सुध नहीं ली. क्योंकि डॉक्टर ज्योति मिर्धा का ना तो कोई मोबाइल नंबर है ना कोई उनके घर का पता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details