नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर के विख्यात पशु मेले में पशुओं के परिवहन के लिए विशेष ट्रेन संचालन के लिए केंद्रीय पशुपालन मंत्री की मौजूदगी में रेल मंत्री द्वारा सहमति व्यक्त करने के बाद भी ट्रेन का संचालन नहीं होने को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है.
सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ट्वीट कर कहा कि देश के पशुपालन मंत्री की मौजूदगी में आपने नागौर के पशु मेले में पशुओं के परिवहन के लिए विशेष ट्रेन संचालन की हां भर दी. मगर ट्रेन शुरू नहीं हो पाई. क्या आप अपनी बात से मुकर गए या रेलवे के अधिकारी आपको मानते नहीं हैं? बेनीवाल ने कहा कि 14 नवंबर, 2022 को जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे की ZRUCC की बैठक में बतौर सांसद और समिति के सदस्य उन्होंने नागौर के पशु मेले में ट्रेन संचालन की स्वीकृति को लेकर मुद्दा रखा और उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को बैठक में पत्र देकर व व्यक्तिगत रूप से भी उन्हें अवगत करवाकर ट्रेन संचालन की स्वीकृति के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा.
पढ़ें:सांसद हनुमान बेनीवाल ने 10 ट्वीट कर सीएम गहलोत पर दागे सवालिया निशान, खड़े किए बड़े सवाल
गत 25 जनवरी को उतर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने जवाबी पत्र में नागौर स्टेशन पर पशुओं के लोडिंग व अनलोडिंग के लिए उचित प्लेटफार्म नहीं होने का हवाला दिया. 2018 के एक सर्कुलर की बात भी उसमें उल्लेखित की. सांसद ने कहा चूंकि किसी प्रकार की आपत्ति रेलवे को यदि थी, तो उसे तत्काल ही रेलवे को बता देना चाहिए था. ताकि उसका समाधान निकालने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता. लेकिन रेलवे के स्तर भी जानबूझकर लेटलतीफी की और रेलवे के जोधपुर मंडल कार्यालय से लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय तक कई अधिकारियों ने इसमें रेलवे बोर्ड और रेल मंत्रालय को भ्रमित करने का प्रयास किया ताकि ट्रेन का संचालन नही हो सके.