नागौर.विधानसभा चुनाव से ऐन पहले वजूद में आई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर से एनडीए के प्रत्याशी 18 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. लेकिन गठबंधन के चलते बेनीवाल को चुनाव आयोग से ना तो पानी की बोतल का चुनाव चिन्ह मिल पाया है और ना ही कमल का फूल.
चुनाव आयोग ने हनुमान बेनीवाल को नया चुनाव चिन्ह पर टायर आवंटित किया है. क्योंकि बोतल चुनाव चिन्ह तेलंगाना में किसी अन्य दल को पहले ही आवंटित कर दिया गया था. हनुमान बेनीवाल ने टायर चुनाव चिन्ह मिलने पर इसे विरोधी दलों की साजिश करार दिया है. बेनीवाल का कहना है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के तीन विधायक जीते...प्रदेश में बोतल चुनाव चिन्ह चर्चित था.
वीडियोः हनुमान बेनीवाल को मिला टायर का चुनाव चिन्ह बेनीवाल ने आरोप लगाया कि जिस पार्टी को यह चिन्ह आवंटन किया है...वह चार पांच राज्यों में चुनाव लड़ रही है...उसने राजस्थान में तो बोतल और अन्य प्रदेश में दूसरा चिन्ह मांगा था...हमारे खिलाफ बड़ा षडंयत्र रचकर उन्हे मेरा चुनाव चिन्ह दे दिया...हमने चुनाव आयोग में अपील दायर की है...अब चुनाव आयोग ही अंतिम फैसला करेगा.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बीच हाल ही में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन किया गया है. गठबंधन के तहत नागौर सीट हनुमान बेनीवाल को दी गई है. आगामी 18 अप्रैल को नागौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश के केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के बड़े पदाधिकारी 18 अप्रैल को नामांकन भरने के दौरान मौजूद रहेंगे.