राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली के पूर्व विधायक पर हमले की उच्चस्तरीय जांच हो : हनुमान बेनीवाल - राजस्थान न्यूज

पाली के पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर आपराधिक तत्वों की ओर से हमले की घटना पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की भी मांग रखी है.

nagaur news, rajasthan news, hindi news
बेनीवाल ने पाली के पूर्व विधायक पर हुए हमले की निंदी की

By

Published : Jun 19, 2020, 7:55 PM IST

नागौर. पाली में पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर आपराधिक तत्वों की ओर से हमले के मामले में नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने चिंता जाहिर की है. साथ ही इस घटना की निंदा की है. शुक्रवार को उन्होंने इस मामले में ट्वीट किया. जिसमें इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग भी की.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट में लिखा कि पाली में पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर आपराधिक तत्वों की ओर से किया गया हमला निंदनीय है. राजस्थान सरकार को इस मामले में उच्चस्तरीय जांच करके हमले के पीछे जो लोग हैं. उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. घटना संज्ञान में आते ही कल भाटी के परिजनों से उनकी कुशलक्षेम पूछी.

यह भी पढे़ं :पूर्व कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी पर जानलेवा हमला

गत बुधवार को हुआ था हमला

गौरतलब है कि पाली के रोहट थाना क्षेत्र के कलाली गांव के समीप चल रहे नरेगा कार्य के निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. घायल अवस्था में भाटी को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं विधायक पर हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पाली बांगड़ अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details