नागौर. संसदीय सीट नागौर से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के विवादित बोल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं इस पर कांग्रेस की उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए निशाना साधा है.
मतदान का समय नजदीक आते-आते चुनावी प्रचार करने उतरे प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर है. नागौर संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बेनीवाल अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक विवादित टिप्पणी की जिसके बाद सभा में मौजूद लोगों ने ठहाके भी लगाए.
VIDEO: बेनीवाल के विवादित बोल पर ज्योति मिर्धा ने दी प्रतिक्रिया बेनीवाल का ये बयान नागौर लोकसभा के नांवा में जनसंपर्क के दौरान किसी गांव का बताया जा रहा है. इस विवादित बयान के वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने खुद इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. जायल विधानसभा क्षेत्र में दौरे के दौरान ज्योति मिर्धा ने कहा कि बड़े चुनाव में इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए, शायद वह नहीं जानते हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसा बयान देकर वे शायद इसिलिए ही मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. ज्योतिमिर्धा ने यह कहा कि इस चुनाव में जनता भी उन्हें सभ्य भाषा का प्रयोग करने की बात कह रही है लेकिन एक जनप्रतिनिधि होने के नाते ऐसे बयान अशोभनीय हैं. मिर्धा ने कहा कि वह नहीं माने तो जनता उन्हें चुनाव में सबक जरूर सिखा देगी. बहरहाल आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.