राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमान बेनीवाल का गहलोत सरकार पर निशाना, बोले- चौपट कानून व्यवस्था पर कब दोगे ध्यान?

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं. बावजूद इसके सरकार कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रही है.

hanuman beniwal, rape case in rajasthan
हनुमान बेनीवाल का गहलोत सरकार पर निशाना

By

Published : Oct 3, 2020, 10:56 PM IST

नागौर.हाथरस में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद एक नई बहस शुरू हो गई है. विपक्ष सरकार की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहा है. इसी बीच नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में दुष्कर्म के मामलों में बढ़ोतरी के लिए गहलोत सरकार पर हमला बोला.

पढे़ं:CID ने रोडवेज बस से 60 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट में लिखा कि "लॉकडाउन शुरू होने के बाद से लेकर 18 अगस्त 2020 तक प्रदेश में दुष्कर्म के 1,584 प्रकरण दर्ज हुए हैं. जबकि 13 अप्रैल से लेकर 18 अगस्त 2020 तक नागौर जिले में दुष्कर्म के 49 मामले दर्ज हुए हैं. जो यह बताते हैं कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं और मुख्यमंत्री इस बात को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं". उन्होंने नागौर की कानून व्यवस्था को लेकर एसपी की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए.

बेनीवाल ने पीडिया गांव की विवाहिता का शव कुएं में मिलने के मामले को लेकर भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कहा कि गुमशुदगी के तत्काल बाद पुलिस एक्शन लेती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती. सांसद की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि सीकर जिले के बस्सी गांव निवासी सार्जेंट बीरबल सिंह की मौत के मामले को लेकर परिजनों ने उनसे मुलाकात की और संदेहास्पद मौत का आरोप लगाकर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है. बेनीवाल ने उन्हें इस मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायु सेना के उच्चाधिकारियों बात करने भरोसा दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details