राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर के मकराना में 10 सफाई कर्मचारियों को मिली पदोन्नति - पार्षद शाहनवाज उर्फ शानू गहलोत

नागौर की मकराना में जिला परिषद के 10 सफाई कर्मियों को उनकी मांग को मानते हुए उन्हें पदोन्नति दी गई है. एक समारोह के दौरान नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने कहा कि कार्मिकों की हर जायज मांग को वे मानने के लिये तैयार है. मगर कार्मिकों को भी अपने दायित्वों को समझने की जरूरत है.

मकराना नगर परिषद, nagore latest news
दस सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र सौंपे

By

Published : Jan 12, 2020, 4:52 PM IST

मकराना (नागौर).जिले की मकराना नगर परिषद के दस सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति देकर सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है. नगर परिषद भवन में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने कहा कि कार्मिकों की हर जायज मांग को वे मानने के लिये तैयार है. मगर कार्मिकों को भी अपने दायित्वों को समझने की जरूरत है.

दस सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र सौंपे

नगर परिषद की साधारण सभा में लिये गये प्रस्तावों के तहत परिषद प्रशासन की ओर से कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. इसी के तहत नगर परिषद ने दस सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति देते हुए जमादार के पद पर नियुक्तियां दी गई है.

पढ़ें- चिकित्सा विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में नागौर ब्लॉक अव्वल

वहीं, सफाई कर्मचारी पिछले पांच सालों से जमादार के पद पर पदोन्नति की मांग लगातार करते रहे है. अब जाकर इन सफाई कर्मचारियों की यह मांग पूरी हो सकी. इसके आलावा सभापति ने मृत आश्रितों की अनुकंपात्मक नियुक्ति को लेकर कहा कि आगामी 15 जनवरी तक 3 मृत आश्रितों को नियुक्तियां जारी कर दी जायेगी. इसके लिये नगर परिषद आयुक्त मकराना संतलाल मक्कड को निर्देश जारी किये गये है.

सभापति ने बताया कि परवीक्षाकालीन अवधि के समाप्त होने के बाद भी 27 सफाई कर्मचारियों को स्थाईकरण की कार्रवाई नहीं की गई थी. इस पर कर्मचारियों की ओर से अपनी पीड़ा बताए जानें के साथ ही इनके स्थाईकरण की कार्रवाई भी नगर परिषद की ओर से की जाकर स्थाईकरण किया गया.

पढ़ें-नागौर: 14 से 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाड़ा, शिविर लगाकर लोगों को करेंगे जागरूक

वहीं, नगर परिषद के उप सभापति अब्दुल सलाम भाटी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन कर्मचारियों को पदोन्नति मिली है. उनकी जिम्मेदारी अब अधिक बढ़ गई है. सभी पदोन्नत जमादार अपनी जिम्मेदार की निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था को बनाये रखे.

वहीं, नगर परिषद के आयुक्त संतलाल मक्कड ने जमादारों को उनके दायित्वों की जानकारी दी. कार्यक्रम में नगर परिषद के पार्षद शाहनवाज उर्फ शानू गहलोत, मोहम्मद अयुब गैसावत, मंसूर अख्तर चौधरी, सिराज सिद्दीकी, बाबू अशफाक हुसैन सहित अनेक जने मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details