नागौर में भव्य मोटरसाइकिल रैली नागौर.जिले के मकराना में बुधवार को हिंदू नव वर्ष के मौके पर भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. रैली के संयोजक व जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर के नेतृत्व में हिंदू नव वर्ष पर मकराना में पहली बार 51 किलोमीटर तक विशाल मोटरसाईकिल रैली निकाली गई है. रैली को लेकर आमजनों में खासा उत्साह देखा गया. वहीं, इस दौरान बाइक पर भगवा पताका के साथ लोग सिर पर भगवा साफा पहने जय श्रीराम के नाम का उद्घोष लगाते नजर आए.
इस रैली को श्री बालाजी मंदिर बरवाली से महामंडलेश्वर श्री रघुवर दास महाराज और बरवाला धाम के महंत श्री बालक दास महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में एंबुलेंस, फायर एंड सेफ्टी के साथ सुरक्षा दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूद रही, ताकि रैली के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कतें पेश न आए. वहीं, रैली के बीच ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मोटरसाइकिलों के आगे व पीछे 21-21 गाड़ियों की तौनाती रही.
इसे भी पढ़ें - Hindu New Year : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन करें यह काम, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि
इस रैली पर 10 ड्रोन के साथ ही 10 वीडियो कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी गई. रैली में लगभग 3000 से अधिक मोटरसाइकिल शामिल होने का दावा किया. साथ ही बताया गया कि ये रैली 51 किलोमीटर की यात्रा तय करते श्री कालका माता मंदिर डोबडी सांवलदास पहुंची. रास्ते में जगह-जगह मंगल गीत गाकर व पुष्प वर्षा कर इसका स्वागत किया गया. इधर, श्री कालका माता मंदिर में विशाल रैली का समापन समारोह हुआ. समापन समारोह में अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर श्री ओमदास महाराज भी उपस्थित रहे. समापन सभा के बाद प्रसाद वितरण किया गया.
यह रैली बरवाली से रवाना हुई, जो जूसरी, टंकी चौराहा, बायपास तिराहा, गुणावती घाट, बोरावड रोड, बोरावड बाजार, सबलपुर, मामडोली, बेसरोली होते गेड़ाकला से श्री कालका माताजी मंदिर पहुंची. इस दौरान मकराना पुलिस उपाधीक्षक रविराज सिंह शेखावत, थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा सहित पुलिस के अधिकारी व जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे और वाहनों पर गश्त करते नजर आए.
वहीं, झुंझुनू के सिंघाना पंचायत समिति की ओर से बुधवार को धूमधाम से हिंदी नव वर्ष मनाया गया. इस अवसर पर शाहपुर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष देव थालौर के नेतृत्व में विशाल भगवा रैली निकाल कर हिन्दू संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजेन्द्र भास्कर, पंचायत समिति सदस्य सुखवीर मील, भूनेश सैनी, गौरव ओला, आशु स्वामी, कृष्ण सरपंच, प्रदीप मान उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत भगवा बाइक रैली के साथ हुई. इस दौरान भगवा बाइक रैली शाहपुर गांव से नवयुवक मंडल अध्यक्ष देव थालौर के नेतृत्व में शुरू होकर सिंघाना पंचायत समिति के एक दर्जन गांव से होती हुई 20 किलोमीटर चलकर सिंघाना में समापन हुई. वहीं, रैली का ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.