राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर : कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों को दिया जा रहा मंगल कामना पत्र - New initiative for patients recovering from corona in Nagaur

पंडित जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कोविड डेडिकेटेड वार्ड से स्वस्थ होकर घर लौट रहे कोरोना मरीजों के लिए नई पहल की गई है. जिला कलक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में अस्पताल प्रशासन कोरोना से ठीक हुए मरीजों को मंगल कामना पत्र दे रहा है.

Nagaur good wish letter
मरीजों को दिया जा रहा मंगल कामना पत्र

By

Published : May 9, 2021, 9:18 PM IST

नागौर. पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ शंकरलाल दायम के नेतृत्व में कोविड डेडिकेटेड वार्ड के स्टाॅफ ने रविवार को स्वस्थ हो चुके कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को अस्पताल से छुट्टी के डिस्चार्ज सर्टिफिकेट के साथ मंगलकामना का लिखित संदेश पत्र भी भेंट किया.

इस शुभकामना पत्र में उपचार के दौरान रखे गए उनके मजबूत आत्मबल की भी सराहना की गई. साथ ही उन्हें स्वस्थ होकर अपने घर-मोहल्ला, समाज तथा प्रियजनों के बीच गाइडलाइन की पालना करते हुए इस कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने को लेकर सावधानियां बरतने के प्रति जागरूकता लाने में सरकार और प्रशाासन का सहयोग करने की अपील भी की है.

पढ़ें- PM केयर फंड के वेंटिलेटर से चांदी कूट रहा निजी अस्पताल, कलेक्टर ने कहा- सरकारी अस्पताल में नहीं हो रहा था उपयोग

नागौर के पुलिस लाइन इलाके में रहने वाली सीमा को कोरोना पाॅजिटिव आने पर 25 अप्रैल को अस्पताल के कोविड डेडिकेटड वार्ड में भर्ती करवाया गया था. भर्ती किए जाने वाले दिन सीमा का ऑक्सीजन सैच्युरेशन 40 पाया गया था. उसे तत्काल ऑक्सीनज मुहैया करवाई गई और फिजिशयन के निर्देशानुसार अन्य उपचार भी शुरू कर दिया गया. वार्ड इंचार्ज अमित सांखला और उनकी टीम के प्रयासों और मजबूत हौसले की बदौलत सीमा ने कोरोना को मात दी और आज वे बिल्कुल स्वस्थ हैं.

सीमा को अस्पताल से रविवार को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ शंकरलाल, डाॅ अनिल पुरोहित, गुलाम हुसैन व वीरेन्द्र चैधरी व अन्य स्टाॅफ ने निरोगता का शुभकामना पत्र भेंटकर घर के लिए सकुशल परिजनों के साथ विदा किया. प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शंकरलाल ने बताया कि स्वस्थ हो चुकी सीमा का भाई ईमरान भी कोविड वार्ड में भर्ती है, उसका स्वास्थ भी अब बेहतर है. जिसे आगामी दो दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details