राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुचेरा में गैस एजेंसी विवाद : कलेक्ट्रेट के बाहर जबरदस्त हंगामा, परिवार ने दी आत्मदाह की धमकी - Rajasthan Hindi News

नागौर के कुचेरा में गैस एजेंसी विवाद को लेकर पीड़ित परिवार (Gas agency dispute in Nagaur) कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गया. यहां उन्होंने जमकर हंगामा किया और कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी.

कुचेरा गैस एजेंसी विवाद
कुचेरा गैस एजेंसी विवाद

By

Published : Nov 15, 2022, 3:14 PM IST

नागौर.कुचेरा में गैस एजेंसी विवाद के बाद सुरक्षा और गैस गोदाम से कब्जा हटवाने की मांग (Gas agency dispute in Nagaur) को लेकर पीड़ित परिवार जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गया. दिव्यांग महिला और उसके परिवार ने कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने धरना दे रहे बुजुर्ग को उठाकर थाने ले गई.

मामला हाईवोल्टेज ड्रामा में बदल गया. नागौर डिप्टी विनोद कुमार और सीआई हनुमान राम ने परिवार से समझाइश (Protest in collectorate office in Nagaur) की, लेकिन उन्होंने आत्मदाह की धमकी दी. इस पर पुलिस ने मौके से बुजुर्ग बीरमाराम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दोनों महिलाओं को जेएलएन में भर्ती करवाया गया है. इस बीच कलेक्ट्रेट के बाहर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही. इसके बाद धरने पर बैठे परिवार को मौके से हटाया गया.

पढ़ें. जोधपुर गैस सिलेंडर हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले शेखावत, जाहिर की संवेदना

कई बार कर चुके हैं शिकायत :इधर, परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे कई बार प्रशासन एवं पुलिस से इसकी शिकायत कर चुके हैं. लेकिन उनकी शिकायत पर अभी तक किसी तरह की कारवाई नहीं हुई है. अब वे सुरक्षा की मांग, एजेंसी से कब्जा हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी दी है. दोनों ही पक्षों ने आपसी में मामले दर्ज करवा रखे हैं. जिसकी जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details