राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में हैवानियत: नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों ने 5 दिन तक बनाया बंधक

नागौर जिले के मकराना उपखंड में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने इस घटना में शामिल 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

nagore news, etv bharat hindi news
युवती के साथ गैंगरेप...

By

Published : Aug 15, 2020, 9:11 PM IST

मकराना (नागौर). मकराना थाना इलाके में शनिवार को गैंगरेप की वारदात के दर्ज मुकदमे ने सनसनी फैला दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 आरोपियों ने एक 17 वर्षीय नाबालिग के साथ 5 दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया.

जिसके बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस थाना में उपस्थित होकर आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि 7 अगस्त को आरोपी पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और उसके साथ 13 अगस्त तक सामूहिक बलात्कार करते रहे.

युवती के साथ गैंगरेप...

पढ़ेंःजोधपुरः FSL टीम के नहीं आने पर दुष्कर्म पीड़िता का नहीं हुआ वाइस सैंपल

पीड़िता आरोपियों के चगुंल से भागकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने मकराना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. मकराना पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 डी और 363 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद अनुसंधान शुरू किया.

अजमेर में नाबालिग से दरिंदगी का मामला

अजमेर के रामगंज थाना एरिया में शुक्रवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का भी घटना सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details