राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात...दरिंदों ने क्रूरता की हदें की पार, डर के कारण 5 दिन चुप रही महिला - Nagaur Dalit woman exceeded limits of cruelty

नागौर में दलित महिला से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. दुष्कर्मियों ने क्रूरता की सभी हदें पार कर दी. महिला 5 दिन तक डर के कारण चुप रही. परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी, लेकिन उन्होंने इसलिए रिपोर्ट दर्ज नहीं की क्योंकि ट्रांसफर के ऑर्डर आ गए थे. इसके बाद नए थाना प्रभारी ने मामला दर्ज किया.

नागौर दलित महिला से क्रूरता की हदें पार,  नागौर गैंगरेप,  Nagaur Dalit woman gang-raped,  Nagaur Dalit woman exceeded limits of cruelty,  Nagaur Gang Rape
नागौर में दलित महिला से गैंगरेप, क्रूरता की हदें पार, पुलिस की लापरवाही भी उजागर

By

Published : Jan 25, 2021, 11:06 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 11:33 PM IST

नागौर. जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां परबतसर थाना इलाके में तीन युवकों ने ना सिर्फ एक दलित महिला के साथ गैंगरेप किया बल्कि दरिंदगी की इंतेहा करते हुए महिला के प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर दिया है..

नागौर में दलित महिला से गैंगरेप, क्रूरता की हदें पार, पुलिस की लापरवाही भी उजागर

घटना 19 जनवरी की बताई जा रही है. लहूलुहान हालत में महिला किसी तरह घर पहुंची. परिवार को घटना के बारे में बताया. इस दौरान बदमाशों ने महिला और परिवार को जान से मारने की धमकी दी. दहशत में रहे परिवार ने आखिरकार 5 दिन बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया. जानकारी के मुताबिक वारदात परबतसर थाना इलाके की है.

पढ़ें- जयपुर में प्रेम-प्रसंग में चचेरे भाई ने पहले बहन फिर खुद को मारी गोली

19 जनवरी को महिला सुबह पड़ोसी के खेत पर छाछ लेने गई थी. महिला को अकेली पाकर पड़ोसी और उसके साथियों ने महिला के साथ ज्यादती की. तीनों बदमाशों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.

पुलिस के मुताबिक वारदात की जानकारी डिप्टी एसपी मकराना सुरेश कुमार सामरिया को दी गई. तीनों आरोपी गांव से फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. परिजनों का आरोप है कि तत्कालीन थाना प्रभारी को इस घटना की जानकारी दी गई थी, लेकिन थाना प्रभारी ने महज इसलिए केस दर्ज नहीं किया, क्योंकि उनके ट्रांसफर ऑर्डर आ चुके थे. उनके ट्रांसफर के बाद आए नए थाना प्रभारी ने परिवार की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया.

Last Updated : Jan 25, 2021, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details